gold latest Rate : सोने की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। इस साल में सोने ने लगभग 34 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 22 अप्रैल के बाद सोना एक बार फिर 16 जून को एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े पर जा पहुंचा। लेकिन इसके बाद से इसमें तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। जून में सोना महंगा होने के बाद तेजी से सस्ता हुआ है। आईये जानते ळैं सोने का ताजा भाव –
जुलाई का महीना आज शुरू हो गया। इस महीने में सोने की कीमतों में तगड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला है। जून महीने की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का भाव 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके बाद शुरूआती 15 दिनों में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली।
सर्राफा बाजार में सोन (sone ka bhav) इतना महंगा हुआ है कि निवेशकों को तगड़ा मुनाफा मिला। वहीं, सोना खरीदानों को बड़ा झटका लगा। 14 जून को सोना 100,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। बता दें कि सोने की यह कीमतें बिना GST के हैं। इस बीच चांदी भी 107,000 रुपये प्रति किलो बिक रही थी।
निवेशकों पर पड़ेगा ये प्रभाव-
निवेशक से लेकर सभी लोग काफी खुश थे लेकिन तभी बाजार को नजर लग गई। देखते ही देखते सोने की कीमतों (gold price) में गिरावट देखी जा रही थी। आज महीने के आखिरी दिन सोना पहले दिन वाले रेट पर वापस पहुंच गया। इसका मतलब ये हुआ कि इस महीने लगभग 3400 रुपये की बढ़ौतरी होने के बाद सोने में इतने ही रुपये की गिरावट देखी जा रही है। हांलाकि चांदी अपनी कीमत (silver latest rate) पर ही टिकी हुई है। चांदी ने इस महीने 9000 रुपये का बंपर मुनाफा दिया है।
आज इस रेट मिल रहा हे चांदी-
पटना के ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत (gold rate) आज यानी मंगलवार (01 जुलाई ) को 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो सोने की की कीमत (sone ka bhav) 99,704 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाती है। इसके अलावा, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
चांदी की कीमतों ने भी फिर तोड़ा रिकार्ड-
सर्राफा बाजार के एक्सपर्ट्स के मुताबिक आज चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। एक किलो चांदी की कीमत (silver rate today) 107,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। अगर GST जोड़ दिया जाता है तो इसकी कीमत 110, 210 रूपये पर पहुंच गई है। हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 105 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गई है।
ज्वैलरी का ये है एक्सचेंज रेट-
22 कैरेट वाले सोने (22 carat gold rate) के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 87,500 रुपये रहा है। जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 71,000 रुपये में एक्सचेंज हो रहे हैं। वहीं चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 102 रूपये प्रति ग्राम रहा है। जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 100 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है।
जानिये क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स-
पटना के सर्राफा कारोबारीयों का मानना है कि फिलहाल बाजार में मंदी का दौर चल रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह जियो पॉलिटिकल तनाव और शादी विवाह का सीजन ऑफ होना है। जून के मध्य से ही ग्राहक बाजार से गायब होते चले गए। आज की स्थिति में मार्केट मृतप्राय हो गया है और बिक्री अपने न्यूनतम स्तर पर है, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। अनुमान है कि यह गिरावट बड़ा रुप लेती है तो आने वाले दिनों में सोना सस्ता हो सकता है।