RBI Update – हाल ही में आरबीआई (Reserve Bank Of India) की ओर से दो हजार रुपये के नोट को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है की है कि 2,000 रुपये के नोट अभी भी चलन में हैं…. जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में घोषणा की है कि 2,000 रुपये के नोट अभी भी चलन में हैं. हालांकि इन्हें दो साल पहले बंद करने का ऐलान किया गया था, फिर भी 6,099 करोड़ रुपये के ये नोट बाज़ार में मौजूद हैं. RBI ने स्पष्ट किया है कि ये नोट अब भी वैध मुद्रा (लीगल टेंडर) बने हुए हैं.
दरअसल, 19 मई 2023 को RBI ने 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से हटाने का ऐलान किया था. उस वक्त बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट मौजूद थे. अब दो साल बाद, 30 जून 2025 तक, इन नोटों का कुल मूल्य घटकर 6,099 करोड़ रुपये रह गया है. यानी, उस समय के 98.29 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं. लेकिन फिर भी हजारों करोड़ रुपये के नोट अभी लोगों के पास या बाजार में हैं.
नोट जमा करने की सुविधा अभी भी जारी-
आरबीआई (Reserve Bank of India) ने बताया है कि दो हजार रुपये के नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर 2023 तक सभी बैंकों में उपलब्ध थी. अब आप इन नोटों को RBI के 19 इश्यू ऑफिस में जमा या बदल सकते हैं. इसके अतिरिक्त, 9 अक्टूबर 2023 से RBI के इश्यू ऑफिस में इन नोटों (notes) को सीधे आपके बैंक खातों में भी जमा करने की सुविधा शुरू हो गई है.
डाकघर से भी भेज सकते हैं नोट-
अगर आप बैंक या आरबीआई ऑफिस (RBI office) नहीं जा पा रहे हैं, तो घबराएं मत. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोट बदलने का एक और आसान तरीका पेश किया है. अब आप देश के किसी भी डाकघर से दो हजार रुपये के नोट RBI के किसी भी इश्यू ऑफिस में भेज सकते हैं. वहां से ये नोट सीधे आपके बैंक खाते (bank deposit) में जमा हो जाएंगे. यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद मददगार है, खासकर जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं.
क्यों लिया गया था नोट वापस लेने का फैसला?
आरबीआई ने कहा है कि दो हजार रुपये के नोट ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है. इन नोटों को 2016 की नोटबंदी के बाद नकदी की कमी दूर करने के लिए पेश किया गया था. अब, जब छोटे मूल्य के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, तो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने दो हजार रुपये के नोटों (two thousand ruppee note) को चलन से धीरे-धीरे हटाने का फैसला किया है. ये नोट अभी भी वैध हैं और लेनदेन के लिए उपयोग किए जा सकते हैं.