Gold price updates : इन्वेस्टमेंट के तौर पर भी लोन सोने में निवेश कर रहे हैं। आज के समय में सोना इन्वेस्टमेंट का बेस्ट जरिया बन गया है, क्योंकि सोने की कीमतें समय के साथ-साथ बढ़ रही है। अब इसी बीच यह मालुम चल गया है कि अगले साल तक सोने के दाम (Gold Price On 4 July 2025) क्या हो सकते हैं। ऐसे में अभी के समय में सोना खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं सोने के लेटेस्ट रेट के बारे में।
सोने ने बीते कुछ वर्षों में भी निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इस वजह से भी लोग सोने में इन्वेस्टमेंट को तवज्जू दे रहे हैं। अगर आप भी हाल फिलहाल में सोने में इन्वेस्ट करने का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस साल और अगले साल सोने का दाम (gold price updates) कहां तक पहुंच सकते हैं और इससे निवेशकों को कितना रिटर्न मिल सकता है।
किस वजह से मिला सोने को सपोर्ट
आज सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, क्योंकि निवेशक अमेरिकी पेरोल डेटा का इंतजार कर रहे थे और फेडरल रिजर्व के चेयरमैन ने ब्याज दरों में कटौती के बारे में सतर्क रास्ता अपनाया है, जबकि डॉलर (US Dollar) में नरमी और अमेरिकी टैक्स और खर्च बिल (Tax And Spending Bill) के पारित होने से सपोर्ट मिला है।
इकसे साथ ही स्पॉट गोल्ड 3,338.22 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जबकि अमेरिकी सोने का वायदा भाव (gold futures price) भी 3,347.80 डॉलर पर टिका हुआ है।
नेशनल डेबट में इतनी बढ़ौतरी
इसके साथ ही आपको बता दें कि यूएस डॉलर इंडेक्स तीन साल से भी ज्यादा वक्ति में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। यूएस सीनेट रिपब्लिकन ने बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के टैक्स और खर्च विधेयक को पारित कर दिया है।
यह एक तरह का पैकेज है जिसमें टैक्स में कटौती, सामाजिक सुरक्षा नेट प्रोग्राम को कम करना और सैन्य खर्च को बढ़ावा देना आदि चीजों शामिल है, जबकि नेशनल डेबट (National Debt) में 3.3 ट्रिलियन डॉलर की बढ़ौतरी हुई है।
2026 तक इतने हो जाएंगे दाम
एचएसबीसी ने उच्च जोखिम और सरकारी ऋण का हवाला देते हुए कहा है कि सोने की औसत कीमत (average gold price) का अनुमान 2025 के लिए भी बढ़ा दिया गया है।
सोने की औसत कीमत को 3,015 डॉलर से बढ़ाकर 3,215 डॉलर प्रति औंस कर दिया गया है और 2026 के लिए गोल्ड के अनुमान को बढ़ा दिया है, जिसे 2,915 डॉलर से बढ़ाकर 3,125 डॉलर प्रति औंस कर दिया है।
कीमतें बढ़ने से मांग में आ सकती है कमी
जब भी कोई आर्थिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ता है तो ऐसे में सोना अच्छा प्रदर्शन करता है, इसके चलते अप्रैल के आखिर में स्पॉट गोल्ड (Spot Gold)3,500.05 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।
इसके अलावा फिजिकल गोल्ड को लेकर बैंक का कहना है कि सोने की कीमत (Sone Ke Bhav)में 3,500 डॉलर से ज्यादा की बढ़ौतरी से ज्वैलरी (Gold Jewellery), सिक्के (Gold Coin) और छोटे बार (Gold Bar) की मांग बाजारों में कमी आने के आसार है, खास तौर से ये कमीभारत और चीन जैसी अर्थव्यवस्थाओं में हो सकती है। ( 4 july gold price )