Ravindra Jadeja: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में BCCI का एक बड़ा नियम तोड़ दिया। तो आइए जानते हैं कि क्या जडेजा को इसके लिए सजा मिलेगी या नहीं।
Ravindra Jadeja Broke BCCI Rule, IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीन दिन पूरे हो चुके हैं। तीसरे दिन टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 587 रन पर ऑलआउट हुई। इसी दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बीसीसीआई का एक बड़ा नियम तोड़ दिया।
हालांकि जडेजा की हरकत से कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर काफी खुश होंगे। अब आप सोचेंगे कि क्यों कोच और कप्तान खिलाड़ी के नियम तोड़ने पर खुश होंगे? तो इसके पीछे एक दिलचस्प वजह है।
जडेजा ने किस नियम की उड़ाई धज्जियां?
दरअसल जडेजा दूसरे दिन टीम से पहले ही मैदान पर पहुंच गए थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद बीसीसीआई की तरफ से नियम बनाया गया था कि सभी खिलाड़ी मैदान पर टीम बस से ही आएंगे और जाएंगे। किसी भी खिलाड़ी को अकेले मैदान पर आने और जानें की इजाजत नहीं होगी, लेकिन जडेजा ने इस नियम को ताक पर रख दिया।

जडेजा के नियम तोड़ने से खुश होंगे गिल और गंभीर?
जडेजा ने जल्दी पहुंचकर दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होने से पहले बैटिंग अभ्यास किया था। जड्डू का अभ्यास खूब रंग लाया और वह 89 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे थे। जडेजा के जल्दी से आने सिर्फ कोच गंभीर और कप्तान गिल ही नहीं बल्कि पूरी टीम खुश होगी।
क्या नियम तोड़ने के लिए जडेजा को मिलेगी सजा?
यह सवाल तो आपके मन में भी उठ रहा होगा कि क्या जडेजा को नियम तोड़ने के लिए सजा मिलेगी? जड्डू ने एसओपी का उल्लंघन किया। तो आपको बता दें कि इस मामले में जडेजा को सजा मिलने की उम्मीद बहुत कम ही लग रही है क्योंकि उन्होंने टिम हित के लिए नियम तोड़ा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई की तरफ से इस मामले पर क्या फैसला किया जाता है।