भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैंच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज को खत्म करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज और 3 मैंच के T20 सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीजों का भारतीय क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर सभी को चौंकाने वाली एक खबर सामने आई है। इसके हिसाब से भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश का दौरा नहीं करने वाली है।
इस खबर को सुनने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा मायूस है। लेकिन इसी के साथ ही यह खबर भी सामने आई है कि यह दोनों सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम एक दूसरी टीम के साथ खेलने वाली है तो लिए आपका भी बताते हैं कि आखिर किस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश का दौरा नहीं कर रही है और इसके अलावा किस टीम के साथ वनडे और T20 सीरीज खेलने वाली है।
भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 और वनडे सीरीज रद्द होने के कगार पर
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज को खत्म करने के बाद अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करना था। जहां पर वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे और 3 T20 मैच की सीरीज खेलने वाली थी। लेकिन इस दौरे को अचानक ही रद्द कर दिया गया है। सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को रद्द करने का कारण बताया है कि लगातार खराब हो रहे राजनीतिक संबंधों की वजह से यह फैसला लिया गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उदास और मायूस है।
इस कारण रद्द हुआ दौरा :
दरअसल सोशल मीडिया पर बांग्लादेश द्वारा रद्द होने का यह कारण बताया जा रहा है कि कई देशों के बीच राजनीतिक तनाव काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है और हाल ही में बांग्लादेश की सरकार में भी बदलाव हुआ है। बांग्लादेश की सरकार बदलने के बाद भारत के खिलाफ कोई बड़ी घटनाएं घटित हुई है।
इसी को देखते हुए भारतीय खेल मंत्रालय ने इस दौरे को रद्द करने का विचार बनाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने विरोधी देश की लगाम लगाने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं। इसी कारण बीते 13 सालों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है और अब बांग्लादेश के साथ भी यही हाल होने वाला है।
BCCI इस टीम के साथ रखेगी सीरीज, पाकिस्तान का है कट्टर दुश्मन
अगर भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश का दौरा नहीं करती है तो अगस्त 2025 में होने वाली 3 मैचों कि वनडे और 3 मैचों कि T20 सीरीज दूसरे देश की टीम के साथ खेला जाएगा। जिसमें हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इन दोनों सीरीजों को खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से बातचीत की है। खास बात तो यह है कि दोनों देशों के बीच अभी तक एक बार भी वनडे सीरीज नहीं खेली गई है। लेकिन इससे पहले टेस्ट और T20 सीरीड खेली जा चुकी हैं।