भिंडी, लॉकी, पालक, करेला, गोभी और पालक की रेट बढक़र सीधे ही दोगुना हो गई है। वहीं बाजार में गिलकी, शिमला मिर्च और बरवटी 120 रुपए किलो बिक रही है। कहू की रेट भी तीन गुना बढ़ गई लेकिन यह अभी आमजन की पहुंच में है।
:बारिश की शुरुआत के साथ ही सब्जी दाम आसमान छू रहे है, बता दे की पिछले दिनों में कीमतों में ढाई गुना तक उछाल दर्ज किया गया है। वहीँ पाठकों को बता दे की कुछ सब्जियां ऐसी है जो रोजमर्रा हर दिन उपयोग होती है लेकिन उनकी कीमतें 3 गुना टी बढ़ गई है।
शिमला मिर्च और बरवटी 120 रुपए किलो
अधिक जानकारी के लिए बता दे की भिंडी, लॉकी, पालक, करेला, गोभी और पालक की रेट बढक़र सीधे ही दोगुना हो गई है। वहीं बाजार में गिलकी, शिमला मिर्च और बरवटी 120 रुपए किलो बिक रही है। कहू की रेट भी तीन गुना बढ़ गई लेकिन यह अभी आमजन की पहुंच में है। हालांकि आलू व प्याज की कीमतों में पिछले 10 दिनों में कोई अंतर नहीं आया है।Vegetables Price Hike
दुकानदारों के अनुसार
बता दे की (Vegetables Price Hike) सब्जी दुकानदारों का कहना है कि डेढ़-दो महीने बाद जिले में स्थानीय स्तर से हरी सब्जियों की आवक बढ़ जाएगी, इससे कीमतें घटने का अनुमान है, लेकिन स्थानीय सब्जियों की आवक होने तक लोगों को महंगी सब्जियों से ही काम चलाना होगा।Vegetables Price Hike