Gardening tips: लौकी के पौधे में ये 5 रूपए की चीज फूंक देगी जान, पौधे में डालें और देखें अनगिनत लौकी से लदी बेल, जाने पौधे से लौकी लेने का राज
ये चीज लौकी के पौधे में फूलों और लौकी की उपज बढ़ाने के लिए बहुत असरदार साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
सैकड़ों लौकी से लद जाएगी बेल
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शोक होता है और अपने घर में तरह-तरह की सब्जियां और फलों के पौधे लगाना बहुत पसंद करते है कई बार कुछ लोगों के घर में लगी लौकी की बेल में फल नहीं लगते है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो लौकी की बेल में लौकी की उपज बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है ये चीज मिट्टी के PH स्तर को संतुलित रखती है और पौधे को भरपूर पोषण देती है जिससे लौकी की उपज में वृद्धि होती है। ये चीज आपको दुकान में आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

लौकी के पौधे में डालें ये चीज
लौकी के पौधे में डालने के लिए हम आपको बच्चों के लिखने वाली चॉक के बारे में बता रहे है चॉक पौधे में कैल्शियम की कमी को तेजी से पूरा करती है चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है जो पौधे के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व है। ये पौधे की जड़ों को पानी और अन्य पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है जिससे पौधे की वृद्धि और स्वास्थ्य में सुधार होता है। चॉक मिट्टी में हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस के विकास को रोकता है जिससे पौधे को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। लौकी के पौधे में चॉक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जिससे पौधे को कई लाभ प्राप्त होते है।
कैसे करें उपयोग
लौकी के पौधे में चॉक का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक चॉक को पीस कर पाउडर बना लेना है इस पाउडर को पौधे की मिट्टी में छिड़क देना है इसके अलावा आप चॉक को सीधे मिट्टी में दबा भी सकते है। ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषक तत्व प्राप्त होते है जिससे पौधे में फलों का विकास तेजी से होता है। इसका उपयोग महीने में एकबार कर सकते है।