अब म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो को मैनेज करना हुआ पहले से आसान! चाहे आपने कहीं भी निवेश किया हो, बस एक PAN नंबर से ट्रैक करें अपनी सभी स्कीमें एक साथ। निवेशकों के लिए यह नया सिस्टम बेहद फायदेमंद है। जानें कैसे करें इस्तेमाल, कहां से मिलेगी रिपोर्ट और क्यों है ये सुविधा गेमचेंजर।
अगर आप अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए अलग-अलग जगह जैसे SIP, टैक्स सेविंग स्कीम से म्यूचुल फंड में निवेश करते हैं, तो ऐसे में म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वहीं अलग-अलग निवेश के चलते आपके निवेश पर आपको कितना रिटर्न मिल रहा है यह ट्रैक करने के लिए भी आपको कई बार लॉगिन करना पड़ता है। ऐसे में सभी फंड्स की जानकारी के लिए आपको बर-बार परेशान होने की जरूरत नहीं है, अब आप केवल अपने पैन नंबर से सभी स्कीम्स में किए गए निवेश को ट्रैक कर सकते हैं।
CAS रिपोर्ट से मिलेगी पूरी जानकारी
हर म्यूचुअल फंड निवेश के लिए पैन कार्ड को लिंक करना जरूरी होता है, ऐसे में आपका पैन कार्ड आपके हर निवेश से जुड़ा हुआ होता है। जिससे आप अलग-अलग फोलियों में फसे पैसे देख सकते हैं, यानी आपके हर फंड की जानकारी और टैक्स या कैपिटल गेन की रिपोर्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। वहीं SEBI के नियमों और डिजिटल तकनीक के चलते अब आपको हर फंड की वेबसाइट पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी।
आप केवल अपने पैन के जरिए अपनी कॉनसॉलिडेट अकाउंट स्टेटमेंट (CAS) देख सकते हैं। CAS में आपके सभी म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो की जानकारी दर्ज होती है, जैसे आपकी SIP चालू है या नहीं और आपको उसपर कितना रिटर्न मिला आदि।
कैसे देखें CAS रिपोर्ट?
CAS रिपोर्ट देखने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप MF Central, CAMS Online, KFintech, NSDL या CDSL की वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज में ‘Request CAS’ या View Portfolio का विकल्प चुने।
- इसके बाद आप PAN नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर दें।
- अब आपके पास OTP आएगा, जिसे दर्ज करके आप अपनी रिपोर्ट देख सकते हैं।
- आप यह तय कर सकते हैं की आपको रिपोर्ट एक बार चाहिए या हर महीने।
क्या होगा यदि निवेश ना दिखाई दे तो
बता दें कभी-कभी CAS रिपोर्ट चेक करते समय ऐसा हो सकता है की आपकी रिपोर्ट में कुछ जानकारी दिखाई ना दें। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि इसका मतलब ये नही है की आपका पैसा गुम हो गया है, बल्कि ऐसा इसलिए दिखाई दे सकता है की आपका फोलियो किसी और पैन से जुड़े हो या फिर आपकी केवाईसी पूरी नहीं हो। तो इसके लिए आप अपने फोलियो में केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं, e-KYC अपडेट के लिए आप CAMS या KFintech जैसी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
वहीं यदि आप अपने किसी निवेश को भूल गए हैं तो MITRA (म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिकलेम एप्लीकेशन) ऐप के जरिए अपने पैन और जन्म तिथि दर्ज करके पुराने फंड को ट्रेस भी कर सकते हैं।