UP New Expressway : भारत देश में यूपी सबसे ज्यादा हाईवे और एक्सप्रेसवे वाला राज्य है। सरकार यहां पर सड़क कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए 5 हजार करोड़ की लागत से एक और नया एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी कर रही है। सरकार के इस फैसले से यूपी के इन जिलों को लाभ मिलेगा। नया एक्सप्रेसवे बनने से जाम और ट्रैफिक से भी राहत मिलेगी। चलिए जानते हैं किन जिलों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे –
उत्तर प्रदेश की सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। प्रदेश को जाम फ्री करने के लिए सरकार एक के बाद एक नया हाईवे और एक्सप्रेसवे बना रही है। अब यूपी की राजधानी लखनऊ में जल्द ही सरकार एक नया 50 किलोमीटर लंबा छह लेन एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी कर रही है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को सीधा जोड़ा जाएगा। इस जरूरी परियोजना को पूरा करने के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में रिपोर्ट सामने आई है कि इस परियोजना पर इसी साल काम शुरू कर दिया जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को तो साथ में जोड़ेगा ही इसके साथ ही लखनऊ (Agra-Lucknow and Purvanchal Expressways) वासियों को भी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके बाद निर्माण के लिए किसी निजी कंपनी का चयन करके इसका टेंडर दिया जाएगा। बता दें कि इस परियोजना को पूरा करने के लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 597 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की लागत भी शामिल है।
एक्सप्रेसवे को बनाने के बाद 5 साल तक इसका देखभाल निजी कंपनी ही करेगी। अगर कहीं पर भी टूट फूट होती है तो यह कंपनी की जिम्मेदारी होगी कि वह उसे ठीक करे। रिपोर्ट में पता चला है कि भविष्य में इस एक्सप्रेसवे को छह लेन से आठ लेन करने की उम्मीद है। वाहन चालकों को यह जान लेना चाहिए कि इस एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों की अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
लखनऊ में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत –
मौजूदा समय में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (new expressway Update) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जाने वाले भारी वाहनों को लखनऊ शहर से होकर गुजरना पड़ता है, जिसके कारण अवध चौराहा, तेलीबाग, अर्जुनगंज, गोसाईंगंज जैसे इलाकों में लंबा जाम लग जाता है।
रिपोर्ट में ता चला है कि आए दिन इस रास्ते से लगभग 70 हजार वाहन शहर के रास्तों से होते हुए इन दोनों एक्सप्रेस-वे तक पहुंचते हैं।
नया एक्सप्रेसवे बनने से ये वाहन सीधे बहरू (आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का पहला टोल प्लाजा) से महुरा कला (पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पहला टोल प्लाजा) तक जा सकेंगे, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।
नया एक्सप्रेसवे बनने से इन गांव को मिलेगा लाभ –
नया एक्सप्रेस-वे (new expressway) के अधीन लखनऊ के कई गांव आएंगे। आदमपुर, इरखरा, सकाभवई, लुहस बंथरा, सिकंदपुर, कुरैनी, भगदुमपुर, काशी जैतीखेड़ा, परवर, पश्चिम परवर, उल्लासखेड़ा, खुजहा, बरकत नगर, किथैली और कलपहासा जैसे आदि गांव से होकर यह नया एक्सप्रेसवे बनेगा।
नए एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ वृक्षारोपण भी की जाएगी। इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। यह लिंक एक्सप्रेस-वे (Link Expressway) न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। यह परियोजना 104 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) के पास से गुजरेगी, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी।