Delhi Mausam update : उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में झमाझम बारिश का सिलसिला चल रहा है। राजधानी दिल्ली में भी मानसून मेहरबान है और अब एनसीआर के शहरों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने हाल ही में बताया है कि दिल्ली एनसीआर में इस तारीख से बारिश की शुरूआत होगी और इतने दिनों तक चलेगी। चलिए जानते हैं –
देश की राजधानी में पिछले काफी दिनों से मानसून मेहरबान है और अब एनसीआर में भी मानूसनी बारिश शुरू होने वाली है। हाल ही में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में बादल छाने की संभावना जताई है। इस दौरान गरज चमक और हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD ने दिल्ली-NCR के इलाकों में आज और 10 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। इन दोनों ही दिन बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। लेकिन बारिश होने से तापमान (Delhi NCR Tempreature) में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना बना रहेगा। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
दिल्ली वालो जान लो 15 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर (Delhi weather 10 july 2025) में कई दिनों तक बारिश वाला दौर नहीं थमने वाला है। 11 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादलों की आवाजाही लग रहेगी। इस बीच अगल अलग इलाकों में झमाझम बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि 11 से 15 जुलाई के बीच राजधानी में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती है। मौसम विज्ञानिकों ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
दिल्ली में इतना रहेगा तापमान –
IMD के लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में लगातार बरसात का दौर जारी रहने से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस (Delhi Tempreature) से उपर नहीं जाएगा। दिल्ली में 12 और 13 जुलाई के दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। IMD की मानें तो 11, 14 और 15 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, मानसून (Monsoon Update) की ट्रफ लाइन दिल्ली-एनसीआर के पास बनी हुई है। यही नहीं उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से भी उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश वाला मौसम बन रहा है। इसके साथ साथ दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Mausam) में रात को हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में ज्यादातर रात में ही बारिश देखने को मिलेगी।
10 जुलाई की रात को इसी तरह की बरसता देखने को मिल सकती है। इस साल मानसून ने 29 जून को दिल्ली और देश के बाकी हिस्सों को कवर किया था। देश के अन्य राज्यों में मानसून समय से पहले आ गया था लेकिन दिल्ली में मानसून (Delhi Monsoon) ने दो दिन देरी से एंट्री की है। हालांकि, इसके बाद से राजधानी में मानसून की बारिश ज्यादातर धीमी और बिखरी हुई रही है। सामान्यतः जुलाई के महीने में दिल्ली में 209.7 MM बरसात होती है। पिछले साल जुलाई में 203.7 MM वर्षा रिकॉर्ड की गई थी।