Wheat Rate 10 July : गेहूं के दाम कई दिनों से रफ्तार पकड़े हुए हैं। अब गेहूं के रेट में ऐतिहासिक बढ़ौतरी हुई है, जिससे मंडियों (mandi bahv today) में पूरी स्थिति ही बदल गई है। हालांकि पिछले माह तो गेहूं के भाव में कुछ सुस्ती देखने को मिली थी, पर अब गेहूं के रेट (gehu ka rate) हर दिन तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। आइये जानते हैं इस समय बढ़कर कितने हो गए हैं प्रति क्विंटल गेहूं के रेट।
गेहूं के दामों में तगड़ी बढ़ौतरी होने से गेहूं की बिक्री कर रहे किसानों की मौज हो गई है। अब उनको गेहूं का पहले से कहीं ज्यादा रेट मिल रहा है। अधिकतर राज्यों में एमएसपी (gehu ka MSP) से ऊपर पहुंच चुके गेहूं के दामों (Wheat rate today) में ऐतिहासिक बढ़ौतरी हुई है।
करीब एक सप्ताह से गेहूं के दामों में उठापटक हो रही थी, आखिर ये अपने हाईलेवल आंकड़े पर आ पहुंचे हैं। बेहतर गुणवत्ता वाले गेहूं का रेट (Wheat price update) तो किसानों को और भी ज्यादा मिल रहा है।
इस तरह से ट्रेंड कर रहे गेहूं के रेट –
कई मंडियों में प्रति क्विंटल गेहूं का भाव (Wheat price latest) इस समय 3 हजार रुपये से भी ऊपर हो गया है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां की ज्यादातर मंडियों (mandi news) में गेहूं की गुणवत्ता व किस्मों को देखकर गेहूं की खरीद की जा रही है।
कुछ मंडियों में गेहूं के रेट (gehu ka bhav) एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल के करीब हैं तो कहीं पर गेहूं का न्यूनतम भाव एमएसपी से भी नीचे है। कुल मिलाकर इसे भाव का मिलाजुला असर कहा जा सकता है। इसी कारण गेहूं का औसत भाव (Wheat everage price) एमएसपी के करीब ही है।
उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
बलिया 2602 2703
अकबरपुर 2404 2555
बछरावां 2456 2477
झांसी 2501 2602
फैजाबाद 2303 2394
हरगांव 2455 2466
आनंदनगर 2457 2508
बंथरा 2565 2586
अलीगढ़ 2444 2523
घिरौर 2402 2576
मोहम्मदाबाद 2477 2498
बरौत 2457 2606
सहारनपुर 2450 2650
मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव
मंडी न्यूनतम अधिकतम
अलीराजपुर 2002 2009
आरोन 2653 2657
बड़ामलहरा 2461 2465
बनापुर 2594 2618
बरेली 2205 2473
भांडेर 2471 2476
बुरहानपुर 2628 2635
धार 2176 2204
गंजबासौदा 2705 2823
हनुमाना 2400 2412
इंदौर 2383 3017
जोबत 2469 2475
विदिशा 3177 3294
नोट – गेहूं के भाव रुपये प्रति क्विंटल में हैं।