Mausam Update : देश के लगभग सभी राज्यों में मानसूनी बारिश हो रही है। वहीं, कुछ राज्यों में इसी रफ्तार धीमी पड़ी है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में इन राज्यों में आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि होगी। चलिए जानते हैं देश के किन राज्यों में कब होगी बारिश –
मानसून सुस्त होने के बाद एक बार फिर से देश के सभी राज्यों में एक्टिव हो चुका है। पिछले काफी दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया है। परंतु अब गर्मी से राहत मिलने वाली है।
मौसम विभाग (10 july 2025 ka mausam) ने इस हफ्ते मौसम में बड़ा बदलाव आने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कल यानी 10 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के सभी इलाकों में गरज चमक और तेज आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश होगी।
इन राज्यों में होगी अत्यधिक बारिश –
मौसम विभाग (10 july 2025 ka mausam ) ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में 10 और 11 जुलाई को बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। इन राज्यों में अत्यधिक बारिश होने के कारण लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आईएमडी (IMD Rain Alert) ने मुंबई, हैदराबाद समेत पूरे महाराष्ट्र एवं गुजरात के साथ गोवा, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और झारखंड के ज्यादातर इलाकों में लगातार झमाझम बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग (kal Ka Mausam) ने दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में बहुत तेज बारिश होने के आसार जताया गया है। वहीं, दूसरी ओर मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्कम और पूरे पूर्वोत्तर के ज्यादातर हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है।
जानिये पूरी में 10 और 11 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में अभी मानसूनी बारिश थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां धूप ने आंख मिचौली खेलना शुरू कर दिया है। इसकी वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेशवासियों को उमस गर्मी परेशान करने लगी है, लेकिन यूपी (UP Mausam) वालों को इस गर्मी से जल्दी छुटकारा मिलने वाला है।
मौसम विभाग ने 10 और 11 जुलाई को प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में गरज चमक और आंधी तूफान के साथ बरसात की संभावना जताई है। आईएमडी (IMD Weather) ने 52 से ज्यादा जिलों में बिजली गिरने और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी आशंका व्यक्त की है। इस दौरान पूर्व उप में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में इस दिन होगी बारिश –
दिल्ली एनसीआर (Delhi Mausam Update) में मौसम कूल कूल बना हुआ है। पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। परंतु फिर भी उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल-चाल कर रखा है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली वालों को खुशखबरी दी है। मौसम विभाग ने 9 जुलाई यानी आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्य बारिश होने के आसार जाता है।
इस दौरान अधिकतम तापमान (Delhi tempreature) 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
बिहार के इन जिलों में होगी बारिश –
बिहार में मौसम (Bihar Mausam 11 july 2025) ने करवट बदली है। अब मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। बादलों के बीच लुका छुपी खेल रहा सूरज जब लोगों को तपने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने बांका, कटिहार, नवादा, भागलपुर जमुई, मुंगेर और गया समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (Mausam Update) ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
राजस्थान में फिर एक्टिव हुआ मानसून –
राजस्थान में बिजली काफी दिनों से मानसून (Rajasthan Monsoon Update) एक्टिव है लेकिन अब इसकी गति कम होने लगी है। मौसम विभाग ने सावन की शुरुआत से एक बार फिर मानसून की जोर पकड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 10 जुलाई से राज्य में फिर बहुत तेज बारिश होने के आसार जाता है।
11 12 और 13 जुलाई तक कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और अजमेर में तेज बादलों की गड़गड़ाहट के साथ अति भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। इस दौरान निचले इलाकों में पानी भरने की समस्या और कई जगहों पर बिजली गिरने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
हिमाचल प्रदेश में अति भारी बारिश का अलर्ट –
हिमाचल प्रदेश के मौसम (Himachal Pradesh Weather) की बात करें तो पिछले कई दिनों से यहां मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कल्लू, चंबा, शिमला, मंडी, कांगड़ा सिरमौर और सोलन में अति भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले सोमवार तक इन क्षेत्रों में आंधी तूफान बादल फटने और अत्यधिक बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि यहां बादल फटने से बाढ़ आ सकती है इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
पश्चिम बंगाल में इन क्षेत्रों में होगी बारिश –
पूर्वोत्तर के ज्यादातर राज्य में भी पिछले काफी दिनों से जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। हाल ही में आईएमडी (IMD Mausam update) ने हावड़ा शहर कोलकाता, झाड़ग्राम और पुरलिया आदि शहरों में तेज तूफान के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना रहे निम्न दबाव के चलते तेज तूफान आ सकता है ऐसे में मछुआरों को समुद्र किनारे जाने से बचाने चाहिए। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है।
मध्य प्रदेश का मौसम कैसा है?
मध्य प्रदेश (MP Mausam) में अति भारी बारिश में कर मचा रखा है राज्य की ज्यादातर हिस्सों में गलत चमक के साथ जोरदार मानसूनी बारिश हो रही है। किस कई नदियां तूफान पर चल रही हैं।
IMD के मुताबिक, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, मंडला, बालाघाट और नर्मदापुरम, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, उमरिया, कटनी, पन्ना, छतरपुर, जबलपुर, डिंडौरी, सिहोर, हरदा, रीवा, सहडोल, जबलपुर और रायसेन में अति भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।