Delhi NCR Rain alert : दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला इस महीने के शुरू होते ही आरंभ हो गया था। अब तक इस महीने में दिल्ली एनसीआर (delhi NCR ka mausam) में रुक रुककर बारिश हुई है, लेकिन अब अगले 10 दिनों तक दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।
इस बार समय से पहले ही मानसून मेहरबान हो गया है। जून में ही प्री मानसून की एंट्री कई राज्यों में हो गई थी। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR weather 11 july) भी इसमें शामिल रहा। अब जुलाई माह में तो मानसून (monsoon update) ने पूरा उत्तर भारत ही भिगोकर रख दिया है। हर जगह बारिश होने के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है और तापमान में भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई है। अब दिल्ली एनसीआर (delhi NCR weather news) में 20 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।
इस महीने ऐसे जारी रहेगा बारिश का सिलसिला-
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR weather news) के अधिकतर क्षेत्रों में जुलाई माह की शुरुआत में ही बारिश हो चुकी है। अब तो यह पूरा महीना ही बारिश के बीच निकलता दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पूरा राजधानी क्षेत्र अगले 10 दिनों तक तो बारिश (delhi weather news) से भीगेगा ही, इसके बाद भी बारिश की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।
इन क्षेत्रों में होगी मूसलाधार बारिश-
दिल्ली एनसीआर (delhi NCR rain alert) के फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा (noida weather news) व राजधानी के सभी आंतरिक व बाहरी इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला अब अगले 10 दिनों तक थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग का कहना है इन क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश (rain in delhi NCR) से निचले इलाकों में पानी भर सकता है। इसलिए लोगों को विशेष रूप से संभलने की जरूरत है।
तापमान में आएगी और गिरावट –
इस समय दिल्ली (Delhi NCR weather update) का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब है। बारिश के बाद इसमें और गिरावट आएगी। अगर 10 दिन तक तेज बारिश होती है तो यह 3-4 डिग्री तक भी गिर सकता है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगस्त माह में दिल्ली (delhi me barish) के इलाकों में रुक रुककर बारिश होगी।
करनी पड़ सकती हैं स्कूलों की छुटि्टयां-
जिस तरह से जुलाई माह में दिल्ली (Delhi NCR weather news) व आसपास के एरिया में बारिश की शुरुआत हुई है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि अब दोबारा लगातार बारिश हुई तो कई जगह जलभराव होना निश्चित है। 20 जुलाई तक यानी अगले दस दिनों तक दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) में नॉन स्टॉप बारिश होती है तो कई रास्ते अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में स्कूलों की छुटि्टयां भी करनी पड़ सकती हैं। फिलहाल तो कुछ ऐसी ही स्थिति बनती दिख रही है।