up weather Update : यूपी का मौसम अब करवट बदल रहा है। पिछले कई दिनों ये प्रदेश में हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे एक बार तो प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन इसके बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में यूपी (up ka mausam) के इन जिलों में गरज चमक के साथ मूसालधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं –
मानसून फिर से एक्टिव हो चुका है और इस समय ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश के उपर बन रही है। यह मूल स्थिति से खिसकर कम दबाव की क्षेत्र में चली गई। इस वजह से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश हुई है। सूबे के 9 जिलों में पिछले 24 घंटों में बहुत तेज बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि यूपी (UP Ka Mausam) के 14 जिलों में अगले कुछ ही घंटों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर में सबसे अधिक 125 MM बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा, बस्ती में 122, श्रावस्ती में 111, बलरामपुर में 106 MM बारिश दर्ज की गई है। सुलतानपुर में 90.2 MM, सिद्धार्थ नगर में 95 MM, गोंडा में 88 और अयोध्या में 84 MM बरसात हुई है।
इन राज्यों पर बन रही मानसून की ट्रफ लाइन –
आईएमडी (IMD Weather) की ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो चुका है। आईएमडी ने सुबे के दक्षिणी हिस्सों में बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि मानसून (monsoon Update) की ट्रफ लाइन पश्चिमी शोर से हिमालय की तलहटी की तरफ खिसक गई है।
पूर्वी छोर से खिसक कर नजीबाबाद, कानपुर और शाहजहांपुर के ऊपर से होकर गुजर रही है। इसकी वजह से बुधवार से ही इन जिलों में और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ भारी बारिश हुई। वहीं, झारखंड और पश्चिम बंगाल के ऊपर बन रहे कम दबाव की स्थिति ने भी अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है।
अगले दो से तीन दिनों में यहां होगी भारी बारिश –
मेरठ में मानसून (Meerut Monsoon) ने 30 जून को ही दस्तक दे दी थी, लेकिन इसके बाद इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई और बीच-बीच में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। अब एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ चुका है और बुधवार को यहां बहुत तेज बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग (weather Update) की ताजा अपडेट के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। कानपुर में रात और सुबह को गरज चमक के साथ हुई जोरदार बारिश ने शहर को गर्मी से राहत दिलाई है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना बना हुआ है।
मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) के मुताबिक, 10 ,11 और 12 जुलाई को कई जगहों पर हल्की व मध्यम बरसात होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने 11 और 12 जुलाई को हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं।