Vegetable Price Hike in Monsoon : मानसून में हरी सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ समय पहले आलू और प्याज के दाम बढ़े हैं और इसके साथ ही हरी सब्जियां महंगी हुई है, तो टमाटर ने भी छलांग लगा दी है। टमाटर के दाम (tomato price) दोगुने हो गए हैं। सब्जी में जायका लगाने के लिए जरूरी सामग्री लगातार महंगी होती जा रही है। इससे रसोई का बजट बिगड़ सकता है।
मानसून में बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से सब्जियों की कीमतें भी प्रभावित हो रही है। जो सब्जियां नदियों के किनारे उगाई जाती थी, नदियों में बाढ़ आने से उन सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। क्योंकि सब्जियां खत्म हो रही हैं। दूसरी ओर प्याज के दाम बढ़ने के बाद अब टमाटर के दाम में बढ़ गए हैं।
सब्जी की कीमत हुई दोगुनी
मध्य प्रदेश (MP News) के कई इलाकों में सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। बारिश में तो टमाटर, आलू, प्याज जैसी सब्जियों की कीमत दोगुनी हो चुकी है, जिससे रसोई का बजट पूर्ण रूप से बिगड़ चुका है।
क्या थे सब्जियों के दाम
सब्जियों के दामों (vegetable price hike) की बात करें तो आलू, प्याज के दाम 20 से 30 रुपये और टमाटर के दाम 10 से 20 रुपये प्रति किलो चल रहे थे, लेकिन मानसून सक्रिय होने के दाम बढ़ गए हैं, जिससे रसोई का बजट तो बिगड़ा ही है। वहीं, रसोई में लगने वाले तड़के की महक भी कम हो गई है। एक महीने में लगातार दाम बढ़ रहे हैं, जिससे रसोई में फर्क दिखा जा सकता है।
लगातार बढ़ रही कीमत
सब्जी की कीमत लगातार बढ़ती (veg price hike) जा रही हैं। आलू प्याज, टमाटर लोगों की रसोई से गायब होने लगे हैं। गरीब की थाली में सब्जियां गायब हो रही है। एक महीने में आलू 20 से बढ़कर 40 रुपये तक पहुंच चुका है।
तो वहीं, टमाटर के दाम भी 50 रुपये किलो तक जा चुके हैं। प्याज के दाम 25 रुपये किलो तक थे। वह बढ़कर 40 से 60 रुपये किलो के पास जा चुके हैं। लोगों पर इस महंगाई की मार लगातार पड़ रही है।
हरी सब्जियों के दामों में भी आया उछाल
हरी सब्जियां (green vegetable price) भी महंगी हो गई है। इसमें खासकर घीया, ककड़ी, तोरी और बाकी बेल वाली सब्जियां प्रभावित हुई हैं।
बारिश के कारण खेती में नुकसान होने से रोजाना मार्केट में आने वाली ताजा सब्जियां अब महंगी हो रही है। घीया के दाम 60 से 70 रुपये किलो तक भी कई इलाकों में पहुंच गए हैं। वहीं, खीर भी 60 रुपये किलो से ऊपर चल रहा है।
लोग बोले घर चलना हो रहा मुश्किल
सब्जियों के दाम (vegetable price update) बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि घर चलाना मुश्किल हो रहा है। उनका कहना है कि सब्जियों के दाम दोगुने होने से जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। दूसरी और गेहूं के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आटे से बनी वस्तुओं भी महंगी हो रही हैं।
इससे रसोई के बजट पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। सीजनल सब्जियों के दाम भी बिना सीजन की सब्जियों के बराबर जा चुके हैं। वहीं, मानसून जल्दी आने से उन किसानों को नुकसान भी हुआ है, जिन्होंने सब्जियां लगा रखी थी। क्योंकि उनकी सब्जी की बेलें बारिश में जल भराव के कारण खराब हुई हैं।