NCR Rain Alert : दिल्ली और एनसीआर के जिलों में बारिश का दौर जारी है। अभी यह सिलसिला रुकने नहीं वाला है। दिल्ली व एनसीआर में आने वाले दिनों में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट आ गया है। मौसम विभाग (IMD Rain) के अनुसार भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में रविवार को बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, दूसरी ओर बारिश के कारण जलभराव की समस्या का भी सामना करना पड़ा है। जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं, कई वाहन भी खराब हुए हैं।
रविवार को कैसा रहा मौसम
दिल्ली में रविवार को कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। वहीं, दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR Rain) के गुड़गांव, फरीदाबाद, ग्रेटर, नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में हल्की बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग की ओर से पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था। रविवार को ऑफिसों की छुट्टी होने के कारण लोगों को सड़क पर ज्यादा नहीं जूझना पड़ा।
कल भी भारी बारिश की संभावना
दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में कल भी भारी बारिश (Delhi Kal ka Mausam) की संभावना बताई जा रही है। दिल्ली व एनसीआर में रविवार को ही मौसम ने करवट ले ली है। कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिली है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने किया था अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR Rain Alert) में बारिश को लेकर येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। यानी की मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। कल भी बारिश की संभावना जताई गई है। पूरे एनसीआर में हल्की बारिश की वजह से हल्की उमस भी बनी रह सकती है।
14 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में 14 जुलाई के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के पूर्वानुमान के अनुसार 14 जुलाई को दिल्ली व एनसीआर में जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। इससे तापमान में और गिरावट होगी। ऐसे में उमस कम होगी और बारिश इस कदर होगी कि दिल्ली व एनसीआर में जलभराव होने की संभावना बन जाएगी। लोगों को सावधानी बरतने के लिए सचेत किया गया है।
इतने दिन तक लगातार होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में तगड़ी बारिश (heavy rain alert) होने वाली है। पूरे दिल्ली व एनसीआर में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। 18 जुलाई तक लगातार बारिश होगी। सावन के पहले सोमवार से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा और मौसम ठंडा रहेगा।
जोरदार बारिश के कारण जलभराव भी होने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। दिल्ली व एनसीआर में ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद और दिल्ली में बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। फिलहाल दिल्ली व एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है।