IMD Rain Alert : देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है कि अगले 72 घंटे में बंगाल की खाड़ी में निम्म दबाव का क्षेत्र बनने से इन राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी। IMD ने कल यानी 14 जुलाई को 11 से ज्यादा राज्यों में बहुत तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं –
मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक मानसूनी बारिश की रफ्तार तेज हो गई है। IMD ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam), बिहार, हिमाचल प्रदेश में बारिश का प्रभाव देखने को मिल रहा है।
वहीं, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा (Haryana Mausam) और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आफत की बारिश ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। इन राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। कई इलाकों में सड़के पानी में डूब नजर आ रही है और घरों में पानी घुस गया है। अब IMD ने कल यानी 14 जुलाई के लिए फिर से इन राज्यों में बहुत तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
यूपी के इन जिलों में होगी कल बारिश –
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (UP Mausam Update) में 14 जुलाई को 15 जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विज्ञानिकों ने लोगों को सर्तक रहने की भी सलाह दी है। मौसम विभाग ने मोरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत, खेरी, बिजनौर, बस्ती, सीतापुर, शाहजहांपुर, गोरखपुर, गोंडा, अंबेदकरनगर, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, मऊ आदि जिलों में बहुत तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
बिहार वालों के लिए 16 जुलाई रहेगी भारी –
बिहार (Bihar Mausam Update) वालों के लिए 16 जुलाई भारी रहने वाली है। दरअसल, हाल ही में मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है कि अगले 72 घंटे में बंगाल की खाड़ी में निम्म दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है।
इसके प्रभाव से तीन दिन बाद यानी 16 जुलाई को मानसून (Monsoon Update) ट्रफ लाइन बिहार के उपर से गुजर सकती है। ट्रफ लाइन के सक्रिय होते ही बिहार में जोरदार बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो जाएगा। मौजूदा समय में ट्रफ लाइन उत्तर दिशा में स्थित होने की वजह से बिहार में हल्की बारिश हो रही है और मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा वालों जान लो कब होगी बारिश –
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान (rajasthan weather update) में 14 से 15 जुलाई के बीच अलग-अलग जगहों पर मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर-लद्दाख हिमाचल प्रदेश में 14 से 17 जुलाई के दौरान अलग-अलग जगहों गरज चमक के साथ बहुत तेज वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
14-19 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, 14 जुलाई को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली (delhi weather), 16 जुलाई को पंजाब, 17 और 18 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15-18 जुलाई के बीच तेज गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
14, 15, 16 और 17 जुलाई को इन राज्यों में होगी बारिश –
IMD ने आने वाले तीन से चार दिन इन राज्यों लगातार बारिश होने की संभावना जताई है। इस लिस्ट में पश्चिमी मध्य प्रदेश (mp mausam update) 14 से 17 जुलाई के बीच, ओडिशा, 14-17 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़, 14 से 19 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, 14 से 16 जुलाई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, 14 से 15 जुलाई के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 14 से 16 जुलाई के दौरान झारखंड में कहीं कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
13 से 19 जुलाई के बीच यहां होगी भारी वर्षा –
मौसम विभाग ने (kal ka mausam) असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में 13 से 19 जुलाई के बीच कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 15 जुलाई को मेघालय में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
महाराष्ट्र और गोवा में भी भारी बारिश का अलर्ट –
IMD ने 13 और 14 जुलाई को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर भकारी से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 13 से 16 जुलाई के बीच गुजरात क्षेत्र में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 13 और 14 जुलाई को गुजरात क्षेत्र में बहुत तेज बरसात हो सकती है।