weather forecast : देशभर में चारों तरफ मानसून अपना रंग दिखाता जा रहा है। लगातार हो रही इस मानसूनी बरसात ने देश भर में कहर मचा रखा है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी कल के मौसम को लेकर कई राज्यों में भारी बारिश का लत जारी कर रखा है। आइए खबर में जानते हैं कल किन-किन राज्यों में होगी बरसात।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, दिल्ली तथा हिमाचल प्रदेश में भी बारिश देखने को मिल रही है। हरियाणा, जम्मू कश्मीर तथा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में ताबड़तोड़ बारिश में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Update) ने कल यानी 14 जुलाई के लिए एक बार फिर कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD की तरफ से बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है।
इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब तथा दिल्ली एनसीआर में भी हल्की गरज चमक के साथ तेज बरसात व बिजली गिरने की भी संभावना है। पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है।
रामगंगा, कोसी, यमुना और गंगा जैसी प्रमुख नदियां भी उफान पर है। जिनकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। चलिए खबर में जानते हैं कल के मौसम (Weather Update) को लेकर आईएमडी द्वारा जारी किए गए अपडेट के बारे में विस्तार से।
राजधानी दिल्ली में कल कुछ इस तरह का रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी 14 जुलाई से दिल्ली के तापमान में काफी गिरावट आएगी तथा इसके साथ-साथ बारिश गिरफ्तार भी तेज हो सकती है। बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर (Weather in Delhi NCR) के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। राजधानी दिल्ली में अबकी बार मानसून में 28 जून को अपनी दस्तक दे दी थी। शुरुआत के समय में बारिश का दौर धीमा था लेकिन अब मानसून का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों (IMD Alert) का कहना है कि 18 जुलाई तक धीमी बारिश का दौर जारी रहेगा, जिसकी वजह से मौसम सुहावना बना रहेगा।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से यूपी में कल 14 जुलाई को 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। IMD (Weather in Uttar Pradesh) की तरफ से इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने सहारनपुर, बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और मऊ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 17 और 18 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15 से 18 जुलाई के दौरान बारिश होने की संभावना है।
बिहार के कई इलाकों में भी कल हो सकती है बारिश
अगले 72 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 16 जुलाई से मानसून की तरफ लाइन बिहार (Bihar Weather) की ओर खिसकने लगेगी। विभाग का कहना है कि ट्रक लाइन किसके लिए होते ही बिहार में भारी बारिश शुरू हो जाएगी। फिलहाल ट्रक लाइन उत्तर दिशा में स्थित होने के कारण राज्य में बारिश सीमित बनी हुई है। लेकिन आईएमडी द्वारा जारी किए गए अपडेट का कहना है कि कल यानी 14 जुलाई के दिन बिहार के कई इलाकों में तेज बरसात हो सकती है।
इन जगहों पर विभाग ने जारी किया बरसात का अलर्ट
कल और परसों के बीच पूर्वी तथा पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan weather) के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वही 14 से 17 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, लद्दाख का जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भारी बरसात होने की आशंका है। 14 से 19 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में भी तेज बरसात होने के आसार है। 16 जुलाई को पंजाब के कई इलाकों में भी बरसात हो सकती है वही मौसम विभाग की तरफ से हरियाणा तथा चंडीगढ़ में भी कल बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।