UP New Expressway : उत्तर प्रदेश में धड़ाधड़ एक के बाद एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहे हैं। अब प्रदेश में 91 किलोमीटर लंबा एक और एक्सप्रेसवे (UP link expressway) बनाने की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई हैं। 7200 करोड़ से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे का यूपी के कई जिलों के लोगों को फायदा होगा।
उत्तर प्रदेश के शहरों की एक दूसरे से बेशक कितनी भी दूरी हो, अब इसे तय करने में चंद समय ही लगेगा। योगी सरकार (UP govt) प्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दे रही है।
उत्तर प्रदेश में बनाए जा रहे एक और नए एक्सप्रेसवे (UP me nya expressway) के बाद तो कई जिलों की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। इस नए एक्सप्रेसवे को 7200 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 91 किलोमीटर होगी। यह अपने आप में प्रदेश का सबसे मुख्य एक्सप्रेसवे (new link expressway) होगा। आइये जानते हैं यह कब तक बनकर तैयार हो जाएगा।
लखनऊ से गोरखपुर का सफर होगा आसान-
यूपी में नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद लखनऊ सहित कई शहरों का सफर आसान हो जाएगा। यह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) के नाम से जाना जाएगा। यह एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों को आपस में जोड़ेगा।
मिनटों में तय होगी घंटों की दूरी-
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की 91 किलोमीटर की दूरी तय करने में 50 से 55 मिनट ही लगेंगे। यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से जुड़ेगा और इसके बाद गोरखपुर से लखनऊ साढ़े तीन घंटे में ही पहुंचा जा सकेगा। अब यह दूरी तय करने में 5 घंटे से अधिक समय लगता है।
नया एक्सप्रेस बनने से पड़ेगा यह असर-
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के अनुसार गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ जिलों को आपस में जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे के बनने से गोरखपुर (Gorakhpur news) का जुड़ाव प्रदेश के अन्य शहरों से सीधा हो जाएगा। प्रदेश के विभिन्न शहरों से यहां जल्दी पहुंचा जा सकेगा। यातायात सुगम होने से व्यापार और उद्योग भी अधिक विस्तार पा सकेंगे।
देश की राजधानी तक होगा सीधा जुड़ाव-
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर क्षेत्र सहित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिये लखनऊ, आगरा और दिल्ली से सीधा जुड़ जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM yogi) के ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 (NH 27) ग्राम जैतपुर के पास से शुरू होगा। यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ के सालारपुर में मिलेगा।
सिक्स लेन में बनेगा यह एक्सप्रेसवे-
सिक्स लेन में बनाए जाने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway latest news) पर 2 टोल प्लाजा भी होंगे। इसके अलावा 3 रैम्प प्लाजा, 7 फ्लाईओवर और 16 अंडरपास भी इस एक्सप्रेसवे पर बनाए जाएंगे। इसके अलावा अनेक छोटे पुल भी बनाए जाएंगे।