IND vs ENG 3rd Lords Test: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है। तो आइए जानते हैं कि इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट का सफल रन चेज कितना है।
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 193 रनों का लक्ष्य दिया है। बेन स्टोक्स की कप्ताना वाली मेजबान इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 192 रनों पर ऑलआउट हुई। इस पारी में इंग्लिश टीम के लिए जो रूट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 40 रन स्कोर किए। इस दौरान भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं आइए जानते हैं कि लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट में सबसे सफल रन चेज कितना है।
इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत बिना कोई विकेट गंवाए 02 रनों के साथ की थी। अब टीम तीसरे सेशन की शुरुआत में ही ढेर हो गई। टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बोर्ड पर लगा लिए थे। इस दौरान टीम के लिए कप्तान बेन स्टोक्स 27 रन बनाकर और क्रिस वोक्स 08 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
तीसरे सेशन की शुरुआत में बुमराह और सुंदर ने किया कमाल
तीसरे सेशन की शुरुआत में इंग्लैंड को सातवां झटका स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने दिया। फिर बुमराह ने भारत को आठवीं और नौवीं सफलता दिलाई। फिर सुंदर ने इंग्लैंड को बशीर के रूप में आखिरी झटका देकर 192 रनों पर ऑलआउट कर दिया। 200 रनों से पहले इंग्लैंड को ढेर कर देना भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
लॉर्ड्स टेस्ट में सफल रन चेज
गौरतलब है कि लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज 344/1 रनों का हुआ है। यह चेज 1984 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इस लिहाज से टीम इंडिया सेफ जोन में है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया 193 रनों के लक्ष्य को कितने वक्त में हासिल करती है।
इस मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया बढ़त हासिल कर सकती है। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी। अब लॉर्ड्स टेस्ट जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी।