शानिवार को आईपीएल (IPL 2024) में आरसीबी (RCB) ने सीएसके (CSK) को 27 रन से हराकर एक अविश्वसनीय जीत हासिल की। इस जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। आरसीबी ने इसके पहले 2023 में प्लेऑफ के क्वालीफाई किया है।
पहले आईपीएल हाफ में सबसे फिसड्डी टीम रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने शुरूआती 8 मैचों में केवल एक मैच जोकि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ था उसमे ही जीत हासिल की थी, वो आरसीबी का आईपीएल 2024 का दूसरा मैच था, इसके बाद आरसीबी को लगातार 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, पहले जीत के पुरे 1 महीने बाद आरसीबी को दूसरी जीत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मिली थी।
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1791905864703676564?t=Y0NLhD-_3YdLFnQcdIOJ8g&s=19
एसआरएच (SRH) के खिलाफ मिली जीत के बाद आरसीबी के हौसले बुलंद हुए और टीम ने लगातार 6 मैचों में जीत हासिल कर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ (IPL 2024 Playoff) में अपनी जगह बनाई है। आरसीबी के इस शानदार प्रदर्शन से टीम के खिलाड़ियों के साथ फैंस भी काफी भावुक नजर आए।
RCB की जीत के बाद Virat Kohli और अनुष्का शर्मा की भींग गईं आंखे
मैच के बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैच जीत जाने के बाद भावुक नजर आए। दूसरी ओर, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी इस जीत का जोरों से जश्न मनाते दिखाई दिए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाड़ियों के अलावा विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी सेलिब्रेट करती दिखीं, अनुष्का शर्मा ने अपने पति की टीम को प्लेऑफ में पहुंचता देख अपने आंसू नहीं रोक सकीं।
वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। इसके अलावा फैंस ने आरसीबी (RCB) के प्लेऑफ में पहुंचने का बेंगलुरु में जमकर जश्न बनाए।
अब एलिमिनेटर में तीसरे स्थान की टीम से होगा RCB का सामना
आरसीबी की टीम ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। अब टीम बुधवार को अहमदाबाद में तीसरे स्थान की टीम के साथ भिड़ेगी। अब इनमें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान राॅयल्स में से एक कोई एक टीम हो सकती है। इस समय सनराइजर्स हैदराबाद है, लेकिन इसका सही पता रविवार को डबल हेडर मुकाबले के बाद चलेगा।
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है, वहीं बाकी 6 टीमों का आईपीएल सफर यहीं से खत्म हो चूका है और इन टीमों के सभी खिलाड़ी अब अपने घर लौट चुके हैं।