UP Weather 15 July : उत्तर प्रदेश में इस बार जमकर बारिश हो रही है। मानसून उत्तर प्रदेश पर मेहरबान नजर आ रहा है। 14 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में 7% ज्यादा बारिश हो चुकी है। आमतौर पर 14 जुलाई तक 209 एमएम बारिश (rain alert) दर्ज होती है, जबकि इस बार 223 एमएम तक बारिश दर्ज की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में कल से मानसून अपने तेवर दिखाएगा। 38 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर लगाकर जारी है। कई दिन से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। अलग-अलग हिस्सों के हिसाब से देखें तो इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम बारिश दर्ज की गई है।
जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश (UP me barish) में ज्यादा बारिश हुई है। बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। आने वाले 5 दिनों में मानसून और भी ज्यादा सक्रिय हो जाएगा।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 15 जुलाई से मानसून और अधिक सक्रिय होगा और 5 दिन तक मानसून (monsoon rain alert) की सक्रियता जारी रहेगी। मौसम विभाग ने इस दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कहां कहां तेज बारिश होगी।
बारिश की वजह से मौसम हुआ सुहावना
उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश से कई जगहों पर जल भराव (water loging) की समस्या का सामना करना पड़ा है। जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है।
प्रदेश में बारिश (rain alert) का दौर अभी और जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 19 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
पूरे उत्तर प्रदेश के लिए अलर्ट जारी
15 जुलाई से उत्तर प्रदेश में पूरे उत्तर प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश (rain alert) होने की संभावना है तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बिजली गिरने कर भी चेतावनी जारी की गई है।
16 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला आने वाले दिनों में और तेज हो जाएगा। मंगलवार से अगले दिन पूरे यूपी में कई जगहों पर बारिश (Rain Alert UP) का अनुमान है। 16 जुलाई से पूर्वी यूपी में अलग-अलग हिस्सों में भारी से भी भारी बारिश होने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
लोगों को बारिश की वजह से गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन सड़क पर जलभराव की समस्या का भी सामना करना पड़ा है। 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट (yellow alert rain) जारी किया गया है। इसमें हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अमेठी, कौशांबी, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर शामिल हैं। इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
इसके अलावा नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, कासगंज, अलीगढ़, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर, उन्नाव, कन्नौज, फर्रुखाबाद, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज में भी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं ललितपुर, महोबा, झांसी, हमीरपुर, जालौन, कानपुर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा में भी अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान है हालांकि यहां ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है।