सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें संभलकर
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाली लोगों को बेहद ही सावधानी से काम लेना चाहिए क्योंकि ऐसा न करने की स्थिति में उन्हें ठगी का शिकार होना पड़ सकता है। साइबर अपराध के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और बेहद ही आसानी से आरोपी लोगों को अपनी जाल में फंसा लेते हैं। कुछ ऐसी खबरें हैं जो देखने में सच लगती है लेकिन उसके पीछे की कहानी कुछ और ही होती है। इसी तरह की खबर अभी भी तेजी से वायरल हो रही है।
क्या है वायरल मैसेज?
वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि इंडियन ऑयल द्वारा फ्री में सोलर चूल्हा दिया जा रहा है। महिलाओं को इस योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए। सोलर चूल्हा इस्तेमाल करने से गैस सिलेंडर में लगने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1791737790428057836?t=oKefUuw4K_U_cUdEuj-j1A&s=08
क्या है सच्चाई?
इस मैसेज की सच्चाई की बात करें तो यह खबर पूरी तरह से फ्रॉड है। यह दावा फर्जी है। बताया गया है कि इंजन ऑयल के द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आया है तो सावधान रहें।