IMD Rain Alert : देश भर में बारिश का दौर जारी है। कई राज्यों में बहुत तेज बारिश हो रही है। वहीं, कई जगहों पर कम बारिश होने से उमस भरी गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने कल और परसों के लिए इन राज्यों में बहुत तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। चलिए जानते हैं कितने दिन और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा –
देश में इस बार मानसून ने समय से पहले एंट्री की है और जबसे ही जोरदार बारिश हो रही है। अब तक देश में 311.6 MM मानूसनी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 9 प्रतिशत ज्यादा है। आमतौर पर इस दिन तक 284.6 MM बारिश ही होती है, लेकिन इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
मौसम विभाग (kal Ka Mausam) का कहना है कि अभी बारिश का दौर नहीं रकने वाला है। इस समय देश के 5 राज्यों में सामान्य से बहुत ज्यादा बरसात हुई है वहीं, 5 राज्यों में अधिक बारिश दर्ज की गई है। 18 राज्यों में सामान्य बारिश हुई है, जबकी आठ केंद्र शासित राज्यों में कम बरसात हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
देशभर में जोरदार बारिश होने से कई जगहों पर नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग (Weather Update) ने नदियों के आसमान के इलाकों में रहने वाले लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने 15 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश, हिमाचल, बिहार (Bihar Mausam Update), राजस्थान, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। उधर पश्चिम भारत में महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ मूसालधार बारिश होगी।
यूपी के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश –
उत्तर प्रदेश में इस मानसून (Up Monsoon Update) में अबतक 223.7 MM बारिश हो चुकी है। आमतौर पर 209.4 MM बारिश होती है। इस बार 7 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि ये आंकड़े 1 जून से 14 जुलाई तक के हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम बारिश हुई है, जबकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में अभी बारिश का दौर रूका नहीं है।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने 15 जुलाई को 13 जिलों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, महाराजगंज, मिर्जापुर, चंदौली, चंदौली, प्रयागराज, अंबेदकर नगर, बलिया में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
बिहार के इन जिलों में बारिश की चेतावनी –
बिहार में भी मौसम (Bihar Mausam Update) का मिजाज बदला हुआ है। बिहार में भी आंधी और पानी वाला मौसम बना हुआ है। कई दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने बिहार के इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
आरा, नालंदा, लखीसराय, पटना (Patna weather update), औरंगाबाद, जमुई, रोहतास, जमुई में जोरदार बरसात होगी। वहीं, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, अररिया, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सारण में हल्की से मध्यम बारिश होगी।