up weather : उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अपना रंग दिखाया है। मौसम के इस मिजाज को देख विभाग की तरफ से भी बड़ा अपडेट जारी किया गया है तथा अगले 5 दिन के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने यूपी के कई इलाकों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। चलिए खबर में जानते है कि अगलें दिनों कैसा रहने वाला है आपके यहां के मौसम का हाल।
यूपी में मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बीते कल भी प्रदेश के कई इलाकों में बरसात हुई है जिसकी वजह से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज 16 जुलाई को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश (Weather in Uttar Pradesh) के आजमगढ़, गोरखपुर समिति इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है। नोएडा और गाजियाबाद में भी आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।
आईएमडी द्वारा जारी किए गए अपडेट (IMD Updates) के मुताबिक यूपी के दोनों संभागों में आज बारिश होने का अंदाजा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की बूंदे पढ़ने की संभावना है। जबकि पूर्वी संभाग में आज अनेकों जगह पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिलों में मेघगर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं तेज बरसात होने की संभावना है। बुधवार से अगले तीन दिन 18 जुलाई तक बारिश का सिलसिला और तेज होगा।
इन जिलों में तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में आज कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाज़ीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर, मीरजापुर और सोनभद्र व आसपास के सभी इलाकों सभी जगहों पर तेज बरसात का अलर्ट जारी किया गया है तथा यहां बिजली गिरने की भी चेतावनी (Rain Alert) जारी की गई है। जबकि, बहराइच, श्रावस्ती, ललितपुर, महोबा, गोंडा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थ नगर और महाराजगंज में अनेक स्थानों पर आज भारी होगी और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, शामली और सहारनपुर में भी आज कई इलाकों में बरसात होने की भी संभावना है। जबकि बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, अमरोहा, संभल बदायूं, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, हमीरपुर में कुछ जगहों पर बारिश (Weather News) होगी।
नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया और जालौन में एक या दो जगहों पर बरसात होने का अंदाजा है। इन जिलों में किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। अगले पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नही मिलेगा।