Up weather update : उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव हो चुका है और इस बार मानूसन की अच्छी बारिश हुई है। यूपी में मानसून के आने के बाद से लेकर अब तक 230.3 MM बारिश हुई है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का अनुमान 220.0 Mm का था। लेकिन 5 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज की गई है। हाल ही में मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईये जानते हैं –
उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में मानूसन एक्टिव हो चुका है और अलग अलग जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश (Up Mausam update) के 20 जिलों में आज गरज चमक के साथ मूसालधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने और बादल गरजने की भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि तगड़ी बारिश होन के कारण निचले इलाकों में पानीभर सकता है इससे जीवनअस्त व्यस्त हो सकता है। कई जगहों पर भारी बारिश होने से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है। फिलहाल मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (Up Mausam update) के इलाकों में 20 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है।
यूपी के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के ताजा अपडेट के अनुसार, आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भी बहुत तेज बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने दोनों भागों में मेघगर्जन और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने 15 जुलाई यानी आज सोनभद्र, प्रयागराज (Prayagraj Update), मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और संतरविदासनगर में अति भारी से भारी बरसात होने की संभावना जताई है।
इन जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट –
मौसम विभाग (weather update) ने यूपी के इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। रायबरेली, अयोध्या, बांदा, चित्रकूट, अमेठी, सुल्तानपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, महोबा, ललितपुर, वाराणसी (Varanasi Mausam Update), गाजीपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, मऊ, संतरविदास नगर, चंदौली, जौनपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बलिया, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच।
इस तारीख से रूक जाएगी बारिश –
IMD ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि यूपी (Up Ka Mausam Update) में कई जगहों पर 16 से 18 जुलाई के बीच गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। पूर्वांचल में 17 जुलाई को एक या दो जगहों पर भारी से भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
वहीं, लखनऊ (Lucknow Weather) में भी बुधवार से बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है, जिससे कई जगहों पर मध्यम बरसात होने का अनुमान है। 19 जुलाई से प्रदेश में बरसात की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में 20 जुलाई को कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी में विभिन्न स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती है।