UP Weather : देशभर में चारों तरफ बारिश की बूंदे लोगों को भिगो रही है। उत्तर प्रदेश में भी बारिश का दौर बना हुआ है। आईएमडी की तरफ से भी उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है तथा बताया गया है कि अगले 24 से 48 घंटे यूपी के 25 जिलों में तेज बरसात होगी। मौसम विभाग की तरफ से 34 जिलों में आंधी, बिजली तथा तेज तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून का कहर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश में तेज बरसात हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी की तरफ से अचानक मौसम में बदलाव, आंधी तूफान तथा ताबड़तोड़ बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में तेज बरसात को लेकर जारी हुआ अलर्ट
मौसम के इस मिजाज को देख आईएमडी (IMD Alert) की तरफ से उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बाद अपडेट जारी किया गया है।मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ तथा उसके आसपास के इलाकों में मध्यम बरसात जारी रहेगी जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटे में ताबड़तोड़ बरसात होने की संभावना है। विभाग की तरफ से जारी किए गए अपडेट से पता चला है कि उत्तर प्रदेश के कुल 25 जिलों में तेज बरसात होने (Rain Alert) की संभावना है। वही आईएमडी की तरफ से 34 जिलों में बिजली गिरने, आंधी तथा तेज हवाओं के साथ तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में दिखेगा मौसम का सबसे ज्यादा कहर
मौसम विभाग (IMD Update) का कहना है कि सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर और अंबेडकर नगर सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है।
पश्चिमी यूपी में भी अगले 48 घंटे तक तेज बरसात होने की संभावना है।
Delhi-NCR में भी बरसात को लेकर जारी हुआ अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश (Delhi-NCR Weather) का दौर चला हुआ है। मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जल्द ही तेज बरसात के साथ आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की तरफ से लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जल भराव तथा ट्रैफिक में दिक्कत आने की संभावना जताई गई है। बात करें हिमाचल प्रदेश के मौसम (weather of himachal pradesh) की तो वहां भी लगातार हो रही बरसात की वजह से भूस्खलन और बाढ़ आ गई है, जिसे लोगों को भारी नुकसान हुआ है।