Kal Ka Mausam : मानसूनी गतिविधियां तेज होने के कारण देश के अलग अलग राज्य में भयंकर बारिश हो रही है। इसकी वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। बता दें कि मूसलाधार बारिश का यह दौर अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने 17, 18 और 19 जुलाई को इन राज्यों में बिजली गिरने और आंधी तूफान के साथ आफत की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
पूरे देश में मानसून की गतिविधियां तेज हो गई है। सावन महीने के शुरू होने के बाद से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई है और झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने हाल ही में देश के विभिन्न राज्य में बारिश को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। IMD ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगले कुछ ही घंटों में जोरदार बारिश शुरू होने वाली है।
IMD ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 17, 18 और 19 जुलाई को बिहार, हरियाणा-पंजाब, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर (delhi NCR Mausam) और उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जातई है। इस दौरान आसमान में बिजली चमकने और तेज बादलों की आवाज सुनवाई देगी। खासकर, पहाड़ी इलाकों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बहुत तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं बादल फटने और लैंडस्लाइड जैसी समस्याओं की भी चेतावनी जारी की गई है।
दक्षिण भारत के मौसम की बात करें तो कर्नाटक, केरल (Kerala Mausam), तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अत्यधिक बारिश होने का अनुमान है। वहीं, पूर्वोत्तर के असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और पश्चिम बंगाल में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी है। लेकिन, 24 घंटे के बाद महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में मौसम साफ होगा।
17, 18 और 19 जुलाई को यूपी में कैसा रहेगा मौसम –
उत्तर प्रदेश में मानसून (Up Monsoon Update) मेहरबान है। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। IMD ने 17, 18 और 19 जुलाई को लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हल्की व मध्यम बरसात होने का अनुमान जताया है, जबकि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के लगभग 25 जिलों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त 30 से 35 जिलों में आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
पहाड़ों में बीते कई दिनों से भयंकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से यूपी की कई प्रमुख नदियां, गंगा, रामगंगा, घाघरा, शारदा और गोमती आदि नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में निचले इलाकों में रहने वालों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में तेज बारिश संकेत दिए हैं।
बिहार में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश –
बिहार में मानसून (Bihar Mausam Update) गतिविधियां तेज हो गई है। मौसम विभाग ने वैशाली, नालंदा, सारण और मुजफ्फरपुर में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। IMD की मानें तो अगले 2 से 3 दिन तक इन जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है। इस दौरान बहुत तेज बारिश होने की पूरी पूरी संभावना बन रही है।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने अगले 24 में बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, गया, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, बक्सर, पटना, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, भोजपुर, अरवल और कैमूर जिले में मेघगर्जन के साथ तगड़ी बारिश होने की संभावना जताई है। नेपाल और राज्य में मूसालधार बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है।
जान लें दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम –
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में भी बादलों की आवाजाही जारी है। आज नोएडा में बारिश हुई है। इसके अलावा, दिल्ली के अन्य इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई है। आज दिल्ली में तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान (Delhi Ka Mausam) 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा है यह सामान्य से 3 डिग्री कम है।
मौसम विभाग ने 17 जुलाई को भी दिल्ली में तेज हवाएं चलने, बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, बारिश के कारण पॉल्यूशन में सुधार हो रहा है। आज दिल्ली में एक्यूआई 60 दर्ज किया गया। जो बेहतर है।
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ का अलर्ट –
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में मूसलाधार बारिश से लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसे समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से तेज मौसमी गतिविधियां जारी हैं। IMD ने अगले कुछ घंटों में आंधी तूफान और अत्यधिकत बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान बादल फटने और भूस्खलन और बाढ का भी अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश –
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर से भारी बारिश होने वाली है। हाल ही में मौसम विभाग (Rajasthan Mausam) ने राजस्थान कई हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान अति भारी होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। IMD ने मूसलाधार बरसात के कारण बाढ़ का खतरा भी बताया है। हालांकि, इस दौरान हवा चलने से तापमान में गिरावट आ सकती है।
अगले 24 घंटे में हरियाणा-पंजाब के इन जिलों में बारिश –
मौसम विभाग ने हरियाणा और पंजाब (Haryana Punjab Mausam) विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। ज्यादातर जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने का अनुामन है। अगले 24 घंटों के दौरान भिवानी, महेंद्रगढ़, अंबाला, फतेहाबाद, दादरी, पंचकूला, हिसार, जींद, कैंथल, करनाल, रोहतक, रेवाड़ी, चारखी, पानीपत, सोनीपत,यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, झज्जर, पलवल, नूंह, गुरुग्राम, रेवाड़ी और फरीदाबाद में बारिश होने की पूरी पूरी उम्मीद है। इस दौरन कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावनाहै। पंजाब के ज्यादातर जिलों में भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
केरल में भी बारिश का दौर जारी –
इस बार केरल में मानसून (kerala monsoon) ने समय से पहले ही दस्तक दे दी थी, जिसके बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। लेकिन यहां अभी तक बारिश का दौर नहीं थमा है। केरल में मानसून के एक्टिव होने से मूसलाधार बारिश हो रही है और कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
IMD ने कन्नूर इडुक्की, एर्नाकुलम, कासरगोड और त्रिशूर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य नौ जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।