Wheat Rate Hike : गेहूं का रेट फिर से हाई हो गया है, इसमें प्रति क्विंटल पर 1000 रुपये की बढ़ौतरी हुई है। गेहूं के भाव (Gehu ka bhav 17 july 2025) में इस बढ़ौतरी के बाद एक राज्य में गेहूं के दाम सबसे हाई हो गए हैं। दूसरे राज्यों के किसान भी यहां गेहूं बिक्री करके मुनाफा कमाने की सोचने लगे हैं। आइये जानते हैं किस राज्य में क्या चल रहा है गेहूं का रेट।
इस बरसाती मौसम में गेहूं के भाव (wheat price update) बढ़ने की कम ही उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अचानक गेहूं के दाम हाई हो गए हैं। प्रति क्विंटल गेहूं पर हजार रुपये की बढ़ौतरी के बाद एक गेहूं उत्पादक राज्य में गेहूं का रेट (wheat rate today) अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ऊपर चला गया है। इस बढ़े हुए रेट का असर गेहूं की बिक्री पर भी पड़ा है। कुछ दिन पहले तक गेहूं के भाव (wheat rate 17 july) में स्थिरता देखी जा रही है, अब इसमें उछाल आया है।
राजस्थान व मध्य प्रदेश में गेहूं का भाव –
राजस्थान में गेहूं के दामों (rajasthan wheat rate) में सबसे ज्यादा बढ़ौतरी देखने को मिली है। यहां पर गेहूं के दाम एमएसपी 2425 रुपये से 1000 रुपये तक हाई हो गए हैं। एक क्विंटल गेहूं का रेट (wheat rate latest) यहां की उदयपुर मंडी में 3425 रुपये तक हो चुका है। इसके बाद मध्य प्रदेश में भी विदिशा मंडी में गेहूं का रेट (MP wheat price) 3225 रुपये क्विंटल पर जा पहुंचा है। यहां पर प्रति क्विंटल पर 800 रुपये की बढ़ौतरी हुई है। इन दोनों ही राज्यों में प्रदेश सरकारों ने गेहूं की सरकारी खरीद पर बोनस भी दिया है। उत्तर प्रदेश में गेहूं के दाम (UP wheat price) इन राज्यों की अपेक्षा कम हैं।
मध्य प्रदेश में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
सीहोर 2538 2579
धार 2427 2656
अजयगढ़ 2425 2463
दालोदा 2524 2568
बीना 2583 2595
विदिशा 2512 3225
उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव –
मंडी न्यूनतम अधिकतम
पंचपेड़वा 2439 2617
उत्तरीपुरा 2428 2516
विशालपुर 2527 2565
हरदोई 2486 2524
आजमगढ़ 2445 2573
बबेरू 2444 2452
राजस्थान में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
नाहरगढ़ 2417 2467
लालसोट 2376 2429
मनोहर थाना 2415 2468
श्री करणपुर 2484 2496
उदयपुर मंडी 2453 3425
मालपुरा 2312 2403
नोट – गेहूं का भाव रुपये प्रति क्विंटल में है।