Gold Silver Price : सोने की कीमतों में हर दिन बदलाव होता है। आज 17 जुलाई को सोने की कीमतों में फिर बदलाव हुआ है। अगर आप भी आज सोना (Gold Silver Price) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज 17 जुलाई 2025 को देशभर में 10 ग्राम गोल्ड के दाम क्या चल रहे हैं।
सावन का महीना लग चुका है और देशभर में सावन माह में सोने-चांदी के बाजारों में खूब हलचल देखने को मिल रही है। कई लोग सावन के शुभ मौके पर भी सोने में निवेश करते हैं।
इसके चलते सर्राफा बाजार में खूब हलचल देखने का मिलती है। आज 17 जुलाई को भी सोने की कीमतों (Sone Ke Bhav)में बदलाव हुआ है। आइए खबर में जानते हैं कि आज आपके शहर में 10 ग्राम गोल्ड के दाम क्या चल रहे हैं।
सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट
देशभर में आज 17 जुलाई को 24 कैरेट सोने के भाव (Sone Ke Rate)99,910 प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 91,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
इसके साथ ही 18 कैरेट सोने की कीमत 74,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है। बात करें चांदी की तो आज चांदी (Silver Prices) की कीमत 114.90 प्रति ग्राम और 1,14,900 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
पटना में सोने-चांदी के भाव
पटना में गोल्ड के रेट (gold rate in patna) की बात करें तो पटना में आज 24 कैरेट सोने का भाव 98800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जीएसटी जोड़ने के बाद सोने की कीमत (gold price adding gst) 101,764 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है।
अगर बीना जीएसटी जोड़े सोने की कीमतों पर गौर करें तो 22 कैरेट सोने के भाव 91,200 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा और 18 कैरेट सोना (Patna Gold Prices) 74,600 रूपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
इसके साथ ही एक किलो चांदी की कीमत (Silver Price) 114,000 रूपये से कम होकर 112,000 रूपये पर बनी हुई है। जीएसटी जोड़ने चांदी की कीमत देखें तो प्रति किलो चांदी की कीमत 115,360 रूपये पर बनी हुई है। इसके साथ ही हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों (hallmarked silver jewellery) की बिक्री 110 रुपए प्रति ग्राम पर हो रही है।
क्या है पुराने गहनों के एक्सचेंज रेट
एक्सचेंज रेट की बात करें तो 22 कैरेट सोने के पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट (22 carat gold exchange rate) 88,700 रूपये पर बना हुआ है। वहीं, 18 कैरेट के पुराने गहनों के एक्सचेंज रेट 72,100 रुपये हैं। इसके साथ ही चांदी में हॉलमार्क (hallmark in silver) आभूषणों का एक्सचेंज रेट 107 रूपये प्रति ग्राम पर बना हुआ। वहीं, बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 105 रूपये प्रति ग्राम पर है।