Rain Alert : उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का प्रकोप जारी है। मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। प्रदेश के 13 जिलों में बारिश से हालात बिगड़ने का अंदेशा है।
उत्तर प्रदेश में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं। शुक्रवार यानी 18 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।
आम तौर पर 18 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में 238.9 एमएम बारिश (IMD Monsoon Rain UP) दर्ज की जाती है, परंतु इस साल 251.3 एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं, 17-18 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां सामान्य से 71 प्रतिशत ज्यादा हुई है।
किस क्षेत्र में कितनी हुई बारिश
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में ज्यादा बारिश (heavy rain UP) दर्ज की गई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 280.4 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं, यहां आम तौर पर 18 जुलाई तक 202.1 एमएम बारिश दर्ज की जाती है।
अब तक 39 प्रतिशत बारिश (rain alert UP) ज्यादा दर्ज की जा चुकी है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 प्रतिशत कम बारिश हुई है। यहां अब तक 231 एमएम बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश यहां 265.2 बनती है। कुल मिलाकर यहां कम बारिश दर्ज की गई है।
18 जुलाई को कितने हुई बारिश
18 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश दर्ज (rain in UP) की गई है। पूरे प्रदेश में 14.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जोकि सामान्य से 53% ज्यादा है। आमतौर पर 9.5 एमएम बारिश 18 जुलाई को मानसून में होती है।
जबकि पूर्वी प्रदेश में 71% ज्यादा बारिश हुई है। यहां सामान्य तौर पर 11.2 एमएम बारिश होनी होती है जबकि 19.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसी प्रकार पश्चिम उत्तर प्रदेश में सामान्य से 11% अधिक बारिश हुई है, जोकि 7 होनी होती है जबकि 7.8 एमएम दर्ज की गई है।
बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बीच बहुत भारी बारिश (Heavy Rain Alert) का अलर्ट जारी किया गया है। यह पूर्वी और मध्य यूपी के साथ बुंदेलखंड के जिलों में जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 24 घंटे के दौरान भारी से भी भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। लोगों को सचेत रहने का भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
13 जिलों में बाढ़ का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में बाढ़ को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। 13 जिलों में आकस्मिक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के मौसम मुख्यालय के अनुसार दक्षिण बिहार होते हुए परिस्थितियों अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश (east UP rain Alert) की ओर आगे बढ़ेंगी।
इससे 3-4 दिन मानसून की गतिविधि अचानक तेज हो जाएंगी। कहीं पर हल्की तो कहीं पर मध्यम तो कहीं पर बहुत भारी और अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की जाएगी।
निम्न दाब आसपास की हवा को ऊपर उठाता है, इस प्रक्रिया से बादलों का निर्माण होता है। इससे नमी इकट्ठा होने पर भारी से बहुत भारी बारिश होती है। बीते 24 घंटे में भी तगड़ी बारिश दर्ज की जा चुकी है।
इन जिलों में है बाढ़ का खतरा
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए बाढ़ (flood alert UP) का खतरा बताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अत्यधिक भारी बारिश के कारण फ्लैश फ्लड आ सकती है।
इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसमें संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र आदि जिले शामिल हैं।
इन जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी (Heavy to Heavy Rain Alert) बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसमें ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा और आसपास के क्षेत्र शामिल है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के जालौन, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, अमेठी, रायबरेली, कानपुर नगर और कानपुर देहात, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, प्रतापगढ़ में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) होने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में है बिजली गिरने का खतरा
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने का भी खतरा जताया जा रहा है। इसमें ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बदायूं, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फिरोजाबाद, मैनपुर, इटावा, औरैया, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा शामिल है।