Rishabh Pant : लॉर्ड्स के मैदान में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते भारत सीरीज में 2-1 से पिछड़ गया है हालांकि अब सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसे जीत कर भारतीय टीम हर हाल में सीरीज में अपने वापसी करेगी। लेकिन इस भी सबसे बड़ा सवाल Rishabh Pant की फिटनेस को लेकर के है। तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बाए हाथ की तर्जनी उंगली से चोटिल हुए ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं जिसके बाद कोच गंभीर अपने चेले को मौका दे सकते हैं।
तीसरे टेस्ट मुकाबले में चोटिल हुए Rishabh Pant
टीम इंडिया में टेस्ट टीम के उप कप्तानी संभाल रहे Rishabh Pant लॉर्ड्स टेस्ट मुकाबले की पहली पारी के दौरान ही चोटिल हो गए थे। बता दे बुमराह की एक गेंद उनके इंडेक्स फिंगर पर जा लगी थी। जिसके वजह से वह अचानक फील्ड छोड़कर मैदान से चले गए और फिर विकेट के पीछे वह दोबारा दिखाई नहीं दिए। हालांकि Rishabh Pant मैदान पर बल्लेबाजी करने जरूर आए लेकिन दूसरी पारी में वह पूरी तरीके से दर्द में करहाते हुए दिखाई दे रहे थे जिसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि शायद वह चौथे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
प्लेईंग 11 में अपने चेले की एंट्री करवाएंगे गंभीर
टीम इंडिया के उप कप्तान ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद चौथे मुकाबले में गंभीर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ध्रुव का प्लेइंग 11 में खेलना लगभग फिक्स नजर आ रहा है। दरअसल पंत के बाद ध्रुव इकलौते विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर टीम में मौजूद है। लॉर्ड्स टेस्ट में पंत की चोटिल होने के बाद ध्रुव जुरेल विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया था।
ध्रुव जुरेल के क्रिकेट आंकड़े
24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू दर्ज कराया था। जिसके बाद वह अभी तक भारतीय टीम के लिए कुल चार टेस्ट मुकाबला खेल चुके हैं। ध्रुव जुरेल ने चार टेस्ट की छह पारियों में भारत के लिए 40.40 की औसत के साथ 202 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। ध्रुव ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।