भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। हालांकि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से 2-1 से पीछे चल रही है। अभी इस टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जाएंगे और इसके तुरंत बाद ही Australia Tour भी करना है। जिसके लिए बीसीसीआई की सिलेक्ट कमिटी ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। दरअसल बीसीसीआई ने Australia के खिलाफ वनडे T20 और मल्टी डे सीरीज के लिए कई सारे धुरंधर खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है किस खिलाड़ी को मिली है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी आइए डालते हैं एक नजर
Australia के खिलाफ टीम इंडिया की कमान
भारत को अगस्त में ऑस्ट्रेलिया Australia का दौरा करना है। जहां वनडे, T20 और मल्टी डे मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरे की शुरुआत 7 अगस्त से हो रही है। जिसमें बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव T20 अंतरराष्ट्रीय वनडे और मल्टी डे मैचों की कप्तानी करती हुई नजर आने वाली है। राधा यादव वुमंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेलती है वही इस बार उन्हें इंडिया ए टीम की कप्तानी सौंप गई है। राधा यादव ने अब तक कुल 88 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें वह 102 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुई है।
Australia के खिलाफ इन धुरंधर खिलाड़ियों को मौका
इंडिया ए महिला टीम में सभी बेहतरीन और उभरती हुई महिला खिलाड़ियों को जगह दी गई है पिछले साल भारत की युवा महिला टीम Australia खेलने गई थी। मिन्नू मणि उस समय टीम इंडिया की कप्तानी संभल रही थी। मिन्नू, तनुजा कंवर, सजना सजीवन, शबनम शकील, तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, उमा छेत्री, को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया है।
इंडिया ए महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
टी20 सीरीज :
पहला टी20 मैच: 7 अगस्त (सभी मैच मैके में)
दूसरा टी20 मैच: 9 अगस्त
तीसरा टी20 मैच: 10 अगस्त
वनडे सीरीज :
पहला वनडे मैच: 13 अगस्त (सभी मैच ब्रिसबेन में)
दूसरा वनडे मैच: 15 अगस्त
तीसरा वनडे मैच: 17 अगस्त
चार दिवसीय मैच: 21-24 अगस्त (एलन बॉर्डर फील्ड)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया एक ही T20 टीम
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु।
Australia के खिलाफ भारत की वनडे और मल्टी डे टीम
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हासाबनीस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गूजर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु।