Gold Silver Price : पिछले कुछ दिनों की रिकॉर्ड तोड़ उछाल के बाद अब इस सावन के महीने में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज 19 जुलाई को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने के दाम (Sone Ke Bhav)धड़ाम हुए हैं। वहीं, चांदी की कीमतों में भी कमी आई है। अगर आप भी आज सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज 10 ग्राम सोने का क्या भाव चल रहा है।
सावन के महीने में अब सोने की कीमतों में हर दिन गिरावट देखने को मिल रही है। सोना ही नहीं बल्कि चांदी भी अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, सोना (Gold Silver Price) भी अपने हाई रिकॉर्ड से नीचे आ गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज 18 जुलाई को सोने की कीमतों में गिरावट के बाद सोने के रेट क्या चल रहे हैं।
कितने गिरे सोने-चांदी के भाव-
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewellers Association) के आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोने के भाव घटकर 97,453 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। वहीं, चांदी भी रिकॉर्ड हाई से गिरकर 1,11,000 रुपये प्रति किलो रह गई है। सोने-चांदी की कीमतों (Sone ke Bhav) में गिरावट का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर मांग और घरेलू वायदा बाजार में सेल-ऑफ माना जा रहा है।
14 से 24 कैरेट सोने का भाव-
देश भर में आज 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold rate) 97,453 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। इसके अलावा 23 कैरेट सोने का भाव (23 carat gold rate) 97,063 रुपये प्रति दस ग्राम, 22 कैरेट सोना 89,267 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरेट सोना 73,090 रुपये प्रति दस ग्राम, 14 कैरेट सोना 57,010 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चांदी की कीमतें 11,000 प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।
पिछले दिन कितने थे सोने के रेट-
बीते दिनों दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने का भाव (Delhi Gold Prices) 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पपर था, जो बुधवार के मुकाबले 200 रुपये कम था। इसके साथ ही 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 98,200 रुपये पर आ गया था, जबकि इससे एक दिन पहले इसका भाव 98,400 रुपये पर था। वहीं, चांदी की कीमतों (Silver Prices) में भी 500 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 1,10,500 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है।
MCX पर सोने के भाव-
सिर्फ सर्राफा बाजार ही नहीं, बल्कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने के भाव में 580 रुपये या 0.59 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसके बाद इसका भाव 97,208 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। बता दें कि इसमें 10,516 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में न्यूयॉर्क में सोने के वायदा भाव (gold futures price)में 0.49 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसके बाद ये 3,330.68 डॉलर प्रति औंस हो गया।
MCX पर चांदी की कीमतें-
अगर चांदी की बात करें चांदी की कीमतों (Silver rate) में भी कमी आई है। MCX पर सितंबर डिलीवरी वाली चांदी (MCX Silver Prices) 85 रुपये या 0.08 प्रतिशत गिरकर 1,11,550 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है। बता दें कि इसमें 18,011 लॉट का कारोबार हुआ। वहीं, न्यूयॉर्क में चांदी की अंतरराष्ट्रीय कीमत (international price of silver) 0.07 प्रतिशत घटकर 37.88 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है। इस गिरावट से आम लोगों को खूब राहत मिल सकती है। ( 19 july gold price )