Income Tax Raid : इनकम टैक्स विभाग की ओर से रोजाना ही कहीं कहीं पर कार्रवाई की जा रही है। धन के दुरुपयोग और टैक्स चोरी (Income Tax) को रोकने के लिए आयकर विभाग रोजाना ही काम करता रहता है। आयकर विभाग की ओर से एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के तहत इतना रुपया बरामद किया गया है कि आयकर विभाग अधिकारी भी हैरान रह गए हैं।
आयकर विभाग ने एक बहुत बड़ी रेड की है। आयकर विभाग की यह बहुत बड़ी कामयाबी है, जिसमें करोड़ों रुपये की नकदी बरामद की गई है। नोट गिनने के लिए तीन दर्जन मशीनों का प्रयोग हुआ है और नोट ले जाने के लिए ट्रक भरना पड़ा है। फुल सिक्योरिटी में आयकर विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
देश के राजस्व को बढ़ाता है आयकर विभाग
आयकर विभाग (Income Tax) की रेड होती है तो हडकंप मच जाता है। आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़े से बड़े परिसर पूरी तरह से सील कर दिए जाते हैं। आयकर विभाग की कार्रवाईयां नियमित रुप से चलती रहती हैं। विभाग की ओर से कितने ही अमीरों के ठिकानों पर (Income tax raid) दबिश देकर करोड़ों की रिकवरी की जाती है।
आयकर विभाग (Income Tax department) इससे देश के राजस्व में बढ़ौतरी करने का काम करता है। आयकर विभाग की ओर से इनपुट मिलते ही कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
नोट गिनते गिनते थक गए अधिकारी
आयकर विभाग की रेड होती है तो विभाग (Income Tax department) को दिवारों से छत से जमीन से कहीं भी धन छिपा हो खोदकर भी पैसा निकालने की अनुमति होती है। आयकर की रेड में दिखाई देता है कि चारों ओर नोट (Income Tax) ही नोट होते हैं औैर बीच में अधिकारी उन्हें गिन रहे होते हैं।
दिखने में एक फिल्म के सीन जैसा लगता है, लेकिन होता रियल है। आयकर विभाग ने एक ऐसा छापा डाला है, जहां नोट गिनते गिने आयकर विभाग के ही अधिकारी थक गए
यहां हुई है सबसे बड़ी रेड
आयकर विभाग ने ओडिसा में सबसे बड़ी रेड (Odisha Income Tax Raid) की है। इस रेड में 352 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। यह रेड एक डिस्टिलरी समूह पर की गई। यहां पैसे गिनने के लिए तीन दर्जन मशीनें मंगवानी पड़ी।
350 करोड़ रुपये हुए बरामद
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) को इस रेड (raid) में भारी मात्रा में रुपये बरामद किए गए हैं। इस रेड में 350 करोड़ से अधिक का कैश बरामद हुआ है। यह देश के इतिहास की सबसे बड़ी रेड है, जहां पहली बार इतना कैश जब्त किया गया है। वहीं यह रेड एक दो दिन नहीं, पूरे दस दिन तक चली थी।
बैंक से बुलाने पड़े कर्मचारी
आयकर विभाग (Income tax raid) की इस कार्रवाई के दौरान इतने रुपये मिले कि विभाग को बैंकों की मदद लेनी पड़ी। बैंकों से रुपये गिनने की मशीन ही नहीं, रुपये गिनने के लिए कर्मचारी भी बुलाने पड़े। आयकर विभाग (Income Tax) की इस कार्रवाई का अंदाजा आब विभाग के इस स्टेप से ही लगा सकते हैं।
स्कैनिंग व्हील मशीन भी की प्रयोग
आयकर विभाग (IT department) ने इस रेड के दौरान जमीन में धन गड़ा होने की आशंका जताई। यह जांच करने के लिए विभाग की ओर से जमीन स्कैनिंग व्हील मशीन मंगवाई। इसकी मदद से भी जांच की गई। इससे सोने आदि के बारे में भी डिटेक्ट किया जा सकता है।
टीम को किया गया सम्मानित
जिस आयकर विभाग (Income tax) टीम ने ये छापामारा उस टीम को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने सम्मानित भी किया। मंत्रालय की ओर से 21 अगस्त को टीम को सम्मानित किया गया था। देश में आयकर विभाग के 165 वर्ष पूर्ण होने पर एक समारोह आयोजित किया गया।
इसमें भुवनेश्वर में इनकम टैक्स विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर एसके झा और अतिरिक्त निदेशक (additional director IT department) गुरप्रीत सिंह की देखरेख वाली टीम को सम्मानित किया गया। पिछली दिसंबर में उनके नेतृत्व में ओडिशा में एक डिस्टिलरी समूह के कई ठिकानों पर इनपुट के आधार पर जांच की गई। यह आज तक की सबसे बड़ी आयकर की रेड बन गई।