Gold Price Today : सोने की पिछले कुछ दिनों की बिक्री और रेट के आंकड़ों को देखें तो इसकी कीमतों पर अब लगातार दबाव बना हुआ है। इसका असर अगले महीने में सोने की कीमतों (gold price latest) पर साफ तौर पर दिखाई देगा। इसका खुलासा एक्सपर्ट्स की ओर से भी किया गया है। आइये जानते हैं एक्सपर्ट्स के अनुसार अगस्त तक कितने हो जाएंगे सोने के दाम।
इस साल में सोने ने कई बार ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन इस महीने में सोने की कीमतों (gold rate 19 july 2025) में शुरू से स्थिरता देखी गई है। सोने की मांग घटने के कारण कीमतों पर दबाव आया है।
अगर यही स्थिति जुलाई अंत तक बनी रहती है तो अगस्त माह में सोने की कीमतों (sone ka bhav) में नया बदलाव देखने को मिलेगा। इस पर एक्सपर्ट्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जिनके अनुसार आप जान सकते हैं कि अगले माह सोने का क्या रेट होगा।
सोने की बिक्री में भी आई गिरावट
विशेषज्ञों का कहना है कि इस महीने के अंत तक सोना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरकर 3285 डॉलर प्रति औंस तक आ सकता है। सोने की बिक्री (gold selling) का पिछली तिमाही का आंकड़ा देखें तो खासतौर से छोटे कारोबारियों की बिक्री 70 प्रतिशत तक गिर गई है। हालांकि बड़े कारोबारी 30 प्रतिशत कम बिक्री कर पाए हैं।
इस साल में जून तक 275 टन से अधिक सोना आयात भी किया गया है। अब आगे सोने के रेट (sone ka rate) सहित इसकी बिक्री में गिरावट देखने को मिल सकती है। यह सिलसिला जुलाई अंत तक अधिक कायम रहेगा। इसके बाद स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।
इस कारण गिरे सोने के भाव
सोने के रेट (sone ka bhav) गिरने के पीछे सबसे अहम कारण डॉलर में मजबूती को माना जा रहा है। इस कारण शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई और मुंबई में 22 कैरेट सोने का रेट (gold rate today) गिरकर 91 हजार 140 रुपये प्रति तोला हो गया।
यहां पर 24 कैरेट सोना 99 हजार 490 रुपये प्रति तोला रहा। दूसरी ओर चांदी (silver price today) में भी प्रति किलो पर 100 रुपए की गिरावट आई है। यह अब लगभग 1 लाख 13 हजार 905 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
MCX पर सोने के भाव की स्थिति
सोने के वायदा कारोबार की बात करें तो MCX पर सोना (MCX Gold rate) गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा है। 5 अगस्त की डिलीवरी वाला सोना 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97 हजार 470 रुपये प्रति तोला हो गया है। 5 सितंबर की डिलीवरी वाली चांदी (MCX silver price) करीब 1 लाख 12 हजार 685 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम
कॉमेक्स पर सोने के भाव (gold rate 19 july) 3,337 डॉलर प्रति औंस के करीब ही ठहरे हुए हैं। यानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने के वायदा बाजार में नरमी आई है। इस हिसाब से इस माह घरेलू व अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम बढ़ने की संभावना नहीं है।
वायदा बाजार में अगस्त तक सोने के भाव की चाल सुस्त रह सकती है। अमेरिकी वायदा बाजार में सोना (MCX gold price) 0.1 प्रतिशत गिरा है और यह 3,343 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।
अगस्त में यह होगी सोना चांदी के भाव की स्थिति
एक सप्ताह में सर्राफा बाजार में सोने की खरीद फरोख्त (gold purchasing) में भी कमी देखी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार यह सोने की मांग में कमी आने के कारण हुआ है। अगर यह सिलसिला जुलाई अंत तक कायम रहता है तो अगस्त में भी सोने के दामों (sone ke daam) में तेजी आने की संभावना नहीं है।
हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि सोना अगस्त में तेजी पर होगा। चांदी में उतार चढ़ाव का दौर बना रह सकता है। हालांकि 1 किलो चांदी के रेट (chandi ka bhav) 1 लाख से ऊपर ही रहने की संभावना है।
सोना नहीं बना सका कीमतों का नया रिकॉर्ड
डॉलर में मजबूती के कारण सोने की कीमतों (sone ki kimat) पर दबाव बढ़ा है। यह जुलाई अंत व अगस्त शुरुआत की जारी रह सकता है। प्रति तोला सोना 98 हजार 500 रुपये से नीचे रहने की ही संभावना है।
जबकि इस साल अप्रैल में प्रति तोला सोना (gold rate prediction) 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है। अप्रैल के बाद अब तक सोने के भाव (sone ka bhav) में नया ऑल टाइम हाई का आंकड़ा न बनना सोने के बाजार के लिए चिंताजनक ही कहा जा सकता है।
सोने के बजाय अधिक हुई चांदी की खरीद
पिछले कुछ दिनों में सर्राफा बाजार में एक और खास बात यह देखने को मिली है कि अधिकतर लोगों ने सोने के बजाय चांदी (sona chandi ka bhav) खरीदने में रुचि ली है और 22 व 24 कैरेट सोना खरीदने के बदले 18 कैरेट सोने की बिक्री सर्राफा बाजार में ज्यादा बढ़ी है। अब अगस्त से कीमतों में उतार चढ़ाव फिर से देखने को मिल सकता है। तब तक सोने चांदी (gold silver rate today) की कीमतों में स्थिरता ही देखने को मिल सकती है। ( 19 july gold price )