UP Weather tomorrow : उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से एंट्री कर चुका है। कुछ इलाकों में तो बारिश से मौसम खुशगवार भी हो चुका है, अब मौसम विभाग ने अगले 24 से 36 घंटों के अंदर यूपी (UP Weather Update) के कई जिलों में वज्रपात होने व भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइये जानते हैं यूपी के किन इलाकों में होगी बारिश-
पिछले एक सप्ताह से पूरे उत्तर भारत में मानसून सक्रिय है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। अब उत्तर प्रदेश (UP ka mausam) के कई इलाकों में बारिश अपना कहर ढहाने वाली है। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 से 36 घंटों में भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट (UP rain alert) पहले ही जारी कर दिया गया है। इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
इन इलाकों में पहले भी हो चुकी बारिश-
इस बार उत्तर प्रदेश (UP ka kal ka mausam) ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी मानसून ने समय से पहले ही एंट्री कर दी थी। इस कारण अधिकतर क्षेत्रों में पहले ही बारिश हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के इलाके भी इससे अछूते नहीं रहे। अब मौसम विभाग (IMD alert in UP) के अनुसार अगले 36 घंटे के अंदर यूपी के कई जिलों में बारिश होगी। अब से पहले बरेली, आगरा, झांसी, प्रयागराज, बलिया, कानपुर और बाराबंकी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। यहां पर दोबार बारिश (rain in UP) होते ही जलभराव की आशंका से मना नहीं किया जा सकता।
अभी और गिरेगा तापमान –
लखनऊ, फतेहगढ़ और इटावा सहित कई जिलों में इस बार बारिश (UP heavy rain alert) रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। यहां पर पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में कई एमएम बारिश तो पहले ही हो चुकी है, अब फिर अगले 24 से 36 घंटों में बारिश के चांस बन रहे हैं। दिन के समय औसत रूप से इन जिलों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस हो गया है। अभी बारिश होने से तापमान (UP temprature) और भी गिरने की संभावना है।
जलभराव की आशंका, लोगों से बचाव की अपील-
मौसम विभाग (UP weather department) ने अगले 36 घंटों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इससे कई क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है। वज्रपात की संभावना के चलते विभाग ने लोगों से बचाव की अपील की है। खासकर पूर्व के दिनों में हुई बारिश (weather forecast) से दक्षिणी यूपी में जनजीवन प्रभावित है और नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। प्रदेश में सरयू, राप्ती और शारदा नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है।
अब इन जिलों में होगी तगड़ी बारिश-
IMD की ओर से अब अगले 36 घंटों में चित्रकूट, झांसी, ललितपुर, महोबा, प्रयागराज, बांदा, कानपुर, आगरा और मथुरा सहित 12 अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (rain alert in UP) जारी किया गया है। इतना ही नहीं, प्रदेश के 47 जिलों में वज्रपात की आशंका बनी हुई है। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश (UP me barish) हो सकती है। इनमें हाथरस, एटा, आगरा, औरैया, जालौन, झांसी, फिरोजाबाद, मैनपुरी और इटावा शामिल हैं।
बुंदेलखंड के पूरे एरिया में होगी झमाझम बारिश-
उत्तर प्रदेश (UP weather today) के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों सहित अन्य क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। इस तरह से कल शाम तक पूरा यूपी बारिश में भीगता नजर आएगा। मौसम विभाग (IMD weather alert) ने खासतौर से पूरे बुंदेलखंड एरिया में तगड़ी बारिश होने की संभावना जताई है।