UP ka Mausam : उत्तर प्रदेश में जुलाई महीने की शुरूआत से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई दिनों से प्रदेश में बादलों की आवाजाही जारी है और रूक रूककर बारिश हो रही है। अब यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ आफत की बारिश होने की भविष्यवाणी की है। इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो चुका है। इससे पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के मौसम (Up ka Mausam) की बात करें तो ज्यादातर जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं भी चली हैं, जिससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना बना हुआ है।
जान लें अगले 4 से 5 दिन कैसा रहेगा मौसम –
उत्तर प्रदेश में तापमान (Up Tempreature) की बात करें तो अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। लेकिन आने वाले कुछ दिनों तक बारिश वाला मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग (weather Update) के मुताबिक आज 18 जुलाई को प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में तेज हवओं, मेघगर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान इन जिलों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (UP Mausam Update) के विभिन्न जिलों में आज मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस लिस्ट में झांसी, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके हैं। जहां गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश हो सकती है।
यूपी के इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट –
मौसम विभाग (UP Weather update) ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कानपुर देहात, बांदा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, ओरिया, जालौन, हाथरस, एटा, आगरा, झांसी, मैनपुरी और हिमपुर एवं उसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और कई इलाकों में बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।
यूपी के इन इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट –
एक ओर उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसमें बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर,कन्नौज, कानपुर देहात, लखनऊ, रायबरेली, कानपुर नगर, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, अमेठी, सहारनपुर, शामली, गौतम बुद्ध
नगर, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास के इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इन इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है।
तेज बारिश से फसलों को हो सकता है नुकसान –
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूपी में पिछले कई दिनों से भी तेज बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में भी बहुत तेज बरसात हो सकती है। इससे जलभराव होता है तो फसलों को नुकसान हो सकता है। मूसलाधार बारिश होने से खेत में खड़ी फसलें गिर सकती हैं। भारी बारिश और जलभराव से केले और पपीते के बागों में पौधे गिरकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में इस मौसम में किसानों को फसलों को पानी देने से बचना चाहिए।
लखनऊ में तेज हवाओं के साथ बरसें बादल –
राजधानी लखनऊ (Lucknow Mausam) में पिछले कई दिनों से ही बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ के अधिकांश इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं कई जगहों पर बहुत ज्यादा बारिश भी हुई है। उसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली है। दिन भर ऐसा ही बारिश वाला मौसम रहने से लोगों को उम्र भरी गर्मी से राहत मिली है और मौसम कूल बना हुआ है।
बुधवार को अधिकतम तापमान के मुकाबले गुरुवार को 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। अधिकांश तापमान (Up Tempreature) 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो की सामान्य से 3 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो की सामान्य से 1 डिग्री कम है।
मौसम विभाग (weather update) की ताजा अपडेट के अनुसार लखनऊ में आज कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है। वही अधिकतम तापमान (Up Tempreaure) 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में यूपी में हुई इतनी बारिश?
उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon Update) सक्रिय है पिछले 24 घंटे में प्रदेश में जबरदस्त बारिश हुई है प्रदेश में 24 घंटे में 53 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.5 के सापेक्ष 14.5 mm रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 53 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं 1 जून से 17 जुलाई तक अनुमान बारिश 238.2 Mm के सापेक्ष 252.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो की सामान्य से 6 MM ज्यादा है।
अगले 4 से 5 दिन कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (kal ka mausam) ने नया अपडेट जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश में आज गरज चमक के साथ हल्की, मध्यम और बहुत तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। लेकिन अधिकतम न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले 4 से 5 दिनों तक जारी रहेगा।