UP Weather Alert : यूपी वालों पर बारिश अब आफत बनकर बरसने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में आने वाले दिनों में आसमान में काले घने बादलों का डेरा जमा रहेगा और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। आईएमडी (IMD Weather Forecast) का कहना है कि इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवांए चलने की संभावना भी जताई गई है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
यूपी में मानसून का आलम अलग-अलग जिलों में देखने को मिल रहा है। अब हाल ही में आईएमडी ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश (UP Weather Update)के कई जिलों में बारिश आफत बनकर बरस सकती है। इस दौरान इन जिलों में 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवांए चल सकती है।
57 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि 22 जुलाई तक प्रदेश (UP Weather Alert )के कई जिलों में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। हालांकि इस दौरान कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। आईएमडी की ओर से 19 जुलाई को यूपी के 57 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन इस दौरान यूपी के अधिकतर जिलों में धूप और छांव रहने वाली है।
मौसम एक्सपर्ट (IMD Weather Alert)का कहना है कि इस समय निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण पूर्वी यूपी पर बना हुआ है, जो अगले 48 घंटो में दक्षिण यूपी और उत्तर मध्यप्रदेश की ओर से होते हुए आगे जा सकता है।
मुरादाबाद के मौसम का हाल
मुरादाबाद के मौसम (Moradabad Weather Forecast) की बात करें तो आज सुबह से ही यहां मौसम में उतार-चढ़ाव लगा हुआ है। यहां मौसम पल-पल बदल रहा है।
कहीं धूप तो कभी छांव जैसा मौसम हो रहा है, लेकिन इस दौरान लोगों को उमस को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। टैम्प्रेचर की बात करें तो इस दौरान तापमान 35 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।
कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम
प्रयागराज में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इस बारिश के बाद प्रयागराज का मौसम (Prayagraj Weather Updates)सुहावना हो गया है। इस समय में प्रयागराज में धूप और धूप और छांव का सिलसिला जारी है। बीते लगभग 72 घंटे की हुई जोरदार बारिश के बाद प्रयागराज में लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
गाजियाबाद का मौसम
गाजियाबाद में मौसम (Ghajiyabad ka Mausam) का रूख पूरी तरह से बदल गया है। यहां सुबह से हल्की ठंडी हवा चल रही है। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, तेज धूप ने तापमान को बढ़ा दिया है।
बरसात के बाद गाजियाबाद में तापमान तेजी से ऊपर जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद फिलहाल कम नजर आ रही है।
मेरठ का वेदर टैम्प्रेचर
मेरठ के मौसम (Meerut Weather Forecast)की बात करें तो यहां तगड़ी धूप देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मेरठ में इस समय में तापमान 34 सेल्सियस डिग्री है। कुछ क्षेत्रों में बारिश होने के आसार है।
वहीं, कई जिलों में उमस भरी गर्मी हो सकती है। हालांकि इस दौरान अधिकतम तापमान 34 सेल्सियस डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 सेल्सियस डिग्री रह सकता है।
इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
आईएमडी (IMD Weather Forecast) का कहना है कि आज 19 जुलाई को यूपी के 3 जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 10 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है।
इसके अलावा 32 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के बीच बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 12 जिलों में बारिश के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं।
इन 3 जिलों में होगी भारी बारिश
आज 19 जुलाई को झांसी, ललितपुर और महोबा में भयंकर बारिश देखने को मिलने वाली है। मौसम विभाग ने इन तीन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (IMD Rain Alert)जारी किया है। इसके अलावा मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरया, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट और बांदा में भी भारी बारिश के आसार है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बादलों की आवाजाही लगी रहने वाली है।
32 जिलों में वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि आज 19 जुलाई को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के 32 से ज्यादा जिलों में बिजली गिरने को लेकर चेतावनी दी गई है। इन जिलों में बरेली, रामपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, बागपत, मेरठ, इटावा, हापुड़, गाजियाबाद (UP Weather News), नोएडा, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मैनपुरी, अमरोहा, मुरादाबाद, एटा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर का नाम शामिल है। इस दौरान लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।