Wheat Price Down : गेहूं का भाव लगातार उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। रेट में उठापटक के इस दौर में गेहूं के दाम (wheat rate 19 july 2025) अचानक धड़ाम से गिर गए हैं। अब गेहूं की बिक्री बेहद कम रेट में हो रही है। गेहूं के दाम गिरने के बाद किसानों के चेहरों पर मायूसी साफ झलक रही है। कई मंडियों में गेहूं के भाव (mandi bhav today) की चाल सुस्त हो गई है।
जुलाई महीने के पहले सप्ताह के बाद गेहूं के भाव में गिरावट का दौर शुरू हुआ था। अब गेहूं के दाम (wheat rate fall) औंधे मुंह जमीन पर आ गिरे हैं। इस कारण अब किसान गेहूं की बिक्री में रुचि नहीं ले रहे हैं। अधिकतर किसान तो सरकारी खरीद के दौरान गेहूं बेच चुके हैं, अब कुछ ही किसानों के पास गेहूं बचा है, इसीलिए निजी व्यापारी भी गेहूं खरीदने (wheat purchasing) के प्रति ज्यादा सक्रिय नहीं हो रहे हैं। फिलहाल किसानों और निजी व्यापारियों के बीच वेट एंड वाच वाली स्थिति बनी हुई है।
इस राज्य में सबसे ज्यादा गिरे दाम –
उत्तर प्रदेश में गेहूं के दाम (UP wheat price) सबसे ज्यादा गिरे हैं। यहां पहले भी गेहूं का रेट सुस्त ही था। अब खरीद कम होने के कारण रेट और भी गिर गए हैं। बाजार में गेहूं की मांग में कमी आई है, इस कारण रेट कम हो गए हैं। गेहूं की आपूर्ति का दबाव बढ़ने पर ही गेहूं के रेट (gehu ka rate) उछल सकते हैं। अब यूपी में गेहूं 2420 से लेकर 2460 रुपये प्रति क्विंटल तक ही बिक रहा है।
मध्य प्रदेश में भी गिरा गेहूं का ग्राफ-
मध्य प्रदेश में गेहूं का न्यूनतम रेट (wheat minimum price) 2320 रुपये व अधिकतम 2800 रुपये क्विंटल के करीब है। इस राज्य में गेहूं के न्यूनतम रेट में तो कुछ बढ़ौतरी हुई है लेकिन अधिकतम रेट (wheat maximum price) में गिरावट देखी गई है। हालांकि विदिशा मंडी में शरबती गेहूं का रेट 3 हजार रुपये क्विंटल से अधिक बना हुआ है।
राजस्थान में घट गया गेहूं का रेट –
राजस्थान में कुछ दिन पहले तक गेहूं के दाम (rajasthan wheat price) सबसे हाई चल रहे थे। यहां उदयपुर मंडी में गेहूं का रेट 3410 रुपये क्विंटल तक हो गया था। अब इस मंडी में भी गेहूं के रेट (wheat price update) गिरकर 3390 रुपये क्विंटल पर आ गए हैं। इसका कारण गेहूं में नमी और गेहूं की मांग का घटना बताया जा रहा है।
यह कह रहे हैं एक्सपर्ट्स –
गेहूं के बाजार व मंडी भाव (mandi bhav today) से जुड़े जानकारों व विशेषज्ञों का कहना है कि अभी गेहूं के दामों में गिरावट का दौर बना रहेगा। आने वाले कुछ माह बाद इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल किसान गेहूं के दाम (gehu ka bhav 18 july) बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं तो व्यापारी सरकार की ओर से गेहूं बिक्री किए जाने की योजना पर नजर बनाए हुए हैं।