DA Hike Update :कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते पर एक बार फिर से बड़ा अपडेट सामने आया है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार नहीं 3% ही बढ़ेगा। इसको लेकर अपडेट सामने आया है। एक रिपोर्ट आई है, जिसके अनुसार कर्मचारियों को झटका लगने वाली खबर सामने आ रही है। आइए समझते हैं पूरा कैलकुलेशन।
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ता एक बड़ा हिस्सा होता है। कर्मचारियों के लिए यह बहुत जरूरी होता है। कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कर्मचारियों की सैलरी निश्चित तौर पर बढ़ती है। फिलहाल जुलाई 2026 से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाना है। इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
हर साल दो बार संशोधित होता है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते में हर साल दो बार संशोधन किया जाता है। हर संशोधन प्रति 6 महीने में होता है। पहला संशोधन जनवरी से लागू होता है, तो दूसरा संशोधन (revised DA) जुलाई महीने से लागू होता है। इसका ऐलान आमतौर पर होली और दिवाली से पहले होता है। कर्मचारियों को देरी की एवज में एरियर दिया जाता है।
इस आधार पर तय होता है महंगाई भत्ता तय
महंगाई भत्ते को तय करने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़े बहुत जरूरी होते हैं। यह आंकड़े हर साल रिलीज किए जाते हैं। हर साल हर महीने श्रम ब्यूरो की ओर से देश की महंगाई का आकलन लगाकर महंगाई दर तय की जाती है।
अब इसको हर 6 महीने के औसत आंकड़ों के साथ बेस ईयर 2016 के साथ कैलकुलेट (DA Calculation) किया जाता है, जिसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता डिसाइड किया जाता है।
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के 5 महीने के आंकड़े सामने
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के 5 महीने के आंकड़े सामने आए हैं, जिससे महंगाई 144 अंक पर पहुंच रही है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े दर्शाते हैं कि महंगाई भत्ता 57.85 पर पहुंच रहा है।
कर्मचारी उम्मीद लगा रहे हैं कि जून महीने में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का आंकड़ा 144.5% पर पहुंच जाएगा। इसके बाद महंगाई भत्ता (DA Hike) 58.87 पर पहुंच जाएगा। कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकारी से 59% कर देगी।
जनवरी में लग चुका है कर्मचारियों को झटका
महंगाई भत्ते (DA Update) के आंकड़े को लेकर जनवरी में कर्मचारियों को झटका लग चुका है। जनवरी में कर्मचारी तीन से चार प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सरकार की ओर से 2% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था।
उस समय महंगाई भत्ता 55.99 पर पहुंच रहा था, जिससे उम्मीद लगाई जा रही थी कि सरकार बड़ा नंबर चुनते हुए इसको 56% कर देगी। अब तीन परसेंट की बढ़ोतरी होगी। परंतु सरकार ने दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।
अब फिर से वही स्थिति बन रही है, जिसमें कर्मचारी उम्मीद लगाए रहे हैं कि बढ़ोतरी 4% की होगी। परंतु ऐसा होना बहुत कठिन है। यह पूरी तरह से सरकार पर निर्भर करता है और ज्यादातर संभावना इसको 3% बढ़ाने की ही लग रही है।
कब होगा ऐलान
आमतौर पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) का ऐलान दिवाली से पहले किया जाता है, परंतु इस साल दिवाली नवंबर महीने में है तो कुछ रिपोर्टर्स आई है। इसमें कहा जा रहा है कि सरकार इसकी सौगात रक्षाबंधन पर दे सकती है।
यानी कि अगस्त में सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है। हालांकि अभी तक जून के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
कितनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी
अगर 3% की बढ़ोतरी सरकार करती है तो कर्मचारियों की सैलरी (DA Hike in Salary) में अच्छा खासा इजाफा होगा, जिस कर्मचारी की सैलरी 18000 रुपए प्रति महीना होगी उसकी सैलरी में प्रति महीने 540 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी।