Gold hallmarking Rules : अगर आप भी सावन के इस पवित्र महीने में सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जब भी आप सोना खरीदते हैं तो हालमॉर्किंग को जरूर चेक करते हैं, लेकिन अब हाल ही में सोने पर हॉलमार्क के नियमों में बदलाव किया गया है। सोना खरीददारो के लिए सोना खरीदने से पहले हॉलमार्किंग के इस बदले नियम के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।
बढ़ते समय के साथ ही टैक्नालॉजी के इस युग में धोखाधड़ी के मामले भी खूब बढ़ रहे हैं। ऐसे में सोना खरीदने से पहले सोने पर हालमार्किंग को चेक करना भी बेहद जरूरी हो गया है, लेकिन अब हाल ही में ग्राहकों को सोने की शुद्धता की सही जानकारी देने के लिए बीआईएस ने सोने पर हॉलमार्क (Gold Hallmarking ke niyam)के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। आइए जानते हैं सोने की हॉलमार्किंग से जुड़े इन बदलावों के बारे में।
जानिए क्या है ये नया नियम
भारत की एकमात्र एजेंसी बीआईएस के द्वारा ही हॉलमार्किंग का निर्धारण किया जाता है। भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) ने बीते दिनों 9 कैरेट सोने से बनी ज्वैलरी पर भी हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है।
वैसे तो अब तक 24, 23, 22, 20, 18 और 14 कैरेट तक के सोने से बने गहनों पर ही हॉलमार्किंग अनिवार्य था, लेकिन अब 9 कैरेट सोने से ज्वैलरी पर भी हॉलमार्किंग (Rules of 9 Carat hallmarking) अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक सोने से बनी घड़ियों और पेन पर हॉलमार्किंग को अनिवार्य नहीं किया गया है।
क्यों बनाया ये नया नियम
एक्सपर्ट का कहना है कि अब सभी ज्वैलरी विक्रेताओं और हॉलमार्किंग सेंटरों को बीआईएस के नए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी हो गया है। इस नए नियम (Hallmarking Rules)के मुताबिक, 9 कैरेट सोना भी अनिवार्य हॉलमार्किंग के दायरे में आ चुका है। कई कारणों के चलते ये फैसला लिया गया है।
इससे पहले 9 कैरेट सोने के लिए हॉलमार्किंग (Hallmarking for 9 carat gold)जरूरी नहीं थी, लेकिन अब ग्राहकों को सोने की शुद्धता की सही जानकारी देने के लिए इस पर हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। ( 20 july gold price )
9 कैरेट सोने की हॉलमार्किंग से ग्राहकों को फायदा
एक्सपर्ट का कहना है कि 9 कैरेट सोने की हॉलमार्किंग (Gold hallmarking Rules )सरकार का ग्राहकों के लिए एक बेहतर कदम है। इससे सोना खरीददारो के लिए सोने के गहने सस्ते और खरीदने में आसानी होगी। खासकर तब जब सोने की कीमत (Sone Ki Kimat) बहुत ज्यादा हाई होगी। इस नियम से अब 9 कैरेट सोने में आधुनिक और स्मार्ट डिजाइन आसानी से बनाए जा सकते हैं।