up ka mausam : मानसूनी गतिविधियां तेज होने के कारण देशभर में मूसलाधार वर्षा हो रही है। उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने 21 तथा 22 जुलाई के मौसम को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी किया है। चलिए खबर में जानते हैं आपके यहां कैसा रहेगा मौसम।
देश भर के कई इलाकों में तेज बरसात की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। लेकिन कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ के आसार बने हुए हैं। बात करें यूपी के मौसम की तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी तेज बरसात की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग में अगले दिनों के मौसम को देखते हुए भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना (IMD Rain Alert) जताई है।
कल कैसा रहेगा यूपी में मौसम?
मौसम विभाग (weather in up) का कहना है कि कल यानी 21 जुलाई को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, ज्योतिबा फुले नगर, शामली तथा बिजनौर के आसपास के इलाकों में तेज बरसात होने की संभावना है।
कई इलाकों में आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD Update) की तरफ से संभल, बरेली, पीलीभीत,हरदोई, सीतापुर, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, मऊ, गाजपुर समेत अन्य आस-पास के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
23 जुलाई को भी यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन बाद यानी 23 जुलाई को अलीगढ़, आगरा, जालौन, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज में वाराणसी समेत अन्य आस-पास के जिलों में आंधी-तूफान की संभावना है।
तेज बरसात की वजह से कई इलाकों में जल भराव की समस्या समस्या
लगातार हो रही तेज बरसात की वजह से उत्तर प्रदेश (Weather Of UP) के कई इलाकों में जल भराव की एक बड़ी समस्या बन गई है। प्रदेश की विभिन्न नदियों का जल सत्र भी बरसात की वजह से काफी बढ़ गया है। केंद्रीय जल आयोग यानी सेंट्रल वॉटर कमिशन की माने तो राप्ती, सरयू, क्वानों ने तथा शारदा जैसी नदिया खतरे के निशान को टच करती हुई बह रही है।
बारिश के दौरान रखना चाहिए इन चीजों का खास ध्यान
आंधी तूफान तथा बारिश से जुड़े अलर्ट जारी करते हुए विभाग की तरफ से लोगों को सावधान रहने की भी सलाह दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि खराब मौसम (Weather update) के समय यात्रा करने से बच्चे तथा बिजली गिरने के समय खुले में ना रहे। मौसम से जुड़े हर अपडेट पर नजर रखें तथा प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करना न भूले।