IND W vs ENG W: भारतीय पुरुष टीम की तरह ही महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है। इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज 3-2 से जीतने के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जा रही है। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला जा चुका है जिसे भारत ने जीत कर अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे वनडे मुकाबला मैं इंग्लैंड टीम ने अपना शानदार कम बैक किया है। बारिश की वजह से बाधित इस मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 विकेट से मुकाबले में जीत हासिल की है। हालांकि इंडिया को मिली इस हार के बाद अब वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।
भारतीय महिला टीम की घटिया बल्लेबाजी
IND W vs ENG W के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर जहां भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया तो वही बारिश की वजह से यह मुकाबला 29 ओवर का खेला गया।सलामी बल्लेबाज प्रातिका ने तीन रन बनाए तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ सात रन पर अपना विकेट गंवा बैठी जेमिमा और रिचा घोष दहाई का आंकड़ा बीच होने में नाकामयाब रही। तो वही अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 42 रन बनाए। जबकि दीप्ति शर्मा नै नाबाद 30 रन जोड़ने का काम किया। जिसके चलते भारत की महिला टीम 29 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 143 रन बनाने में कामयाब रही।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड का शानदार कम बैक
लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली तो वही उनके साथ देते हुए टमी ने 24 रन बनाए टीम की कप्तान नेट साइबर ब्रांड ने 21 रन बनाए जिसके कारण ही इंग्लैंड की टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत कर अपने नाम कर सकी। स्नेहा राना को एक विकेट हासिल हुआ हालांकि इस मुकाबले में जीत दर्ज करके इंग्लैंड की टीम सीरीज में बराबरी पर पहुंच गई है। ऐसे में सीरीज का तीसरा मुकाबला फाइनल की तरह देखा जाएगा।
बारिश की वजह से बाधित हुआ मुकाबला
दोनों देशों के बीच खेले जा रहे हैं इस मुकाबले को बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा खेल। इस पड़ाव पर इंग्लैंड को जीतने के लिए 42 रन और चाहिए थे। बारिश रुकने पर जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो इंग्लैंड 24 ओवर में 115 रन बनाने का संशोधन लक्ष्य मिला था। बता दे कि स्नेहा राणा के अलावा टीम की अन्य टीम गेंदबाज एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुई। पांच-पांच ओवर की गेंदबाजी करने वाली अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी और दीप्ति शर्मा को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ।