IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 23 जुलाई को होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मुकाबले से पहले ही इंजर्ड हो गए हैं। अशदीप सिंह को मैनचेस्टर में नेट सेशन के दौरान चोटिल हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से अब एक खबर सामने आ रही है कि 24 साल का यह तेज गेंदबाज अर्शदीप की जगह टीम इंडिया में शामिल हो रहे हैं।
IND vs ENG: टेस्ट मुकाबले से पहले चोटिल हुए अर्शदीप सिंह
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जिनके चौथे मुकाबले में खेलने के असर दिखाई दे रहे थे। वह प्रैक्टिस के दौरान बाएं हाथ को लेकर चोटिल हो गए । उनकी चोट काफी गंभीर है जिसमें टाँके भी लगे हैं हालांकि अर्शदीप को पूरी तरह से फिट होने में अभी समय लगेगा। ऐसे में अब उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज को मौका मिला है।
अर्दीशदीप-बुमराह की जगह टीम इंडिया में शामिल होगा यह गेंदबाज
दरअसल अर्शदीप के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम में उनकी जगह मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को दे दी गई है। अंशुल कंबोज टीम में कर खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा बनेंगे। अंशुल पिछले महीने की शुरुआत में इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने दो ही चार दिवसीय मुकाबले में गेंदबाजी से सबको प्रभावित कर दिया था।
अंशुल कंबोज ने CSK के लिए किया था बेहतरीन प्रदर्शन
अंशुल कंबोज की अगर क्रिकेट आंकड़ों की बात कही जाए तो वह अब तक घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की तरफ से खेलते हैं जिसमें उन्होंने 24 फर्स्ट क्लास मुकाबला खेलते हुए 22 दिसंबर 88 के औसत के साथ 79 रन बनाए हैं तो वहीं अंशुल ने लिस्ट ए फॉर्मेट में 25 मुकाबला खेलते हुए 20 दिसंबर 20 की औसत के साथ 40 विकेट लिए हैं अंशुल का आईपीएल प्रदर्शन भी काफी शानदार था उन्होंने पिछले सीजन में सीएसके की टीम का हिस्सा बन 11 मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए थे।
चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज, कुलदीप यादव.