T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया की कोचिंग संभाली है। उनके कोच बनने के बाद से टीम इंडिया ने व्हाइट बॉल में अच्छा प्रदर्शन किया है, तो वहीं रेड बॉल के क्रिकेट में भारतीय टीम लगातार संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है।
हालांकि उनके कोच बनने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां करारी शिकस्त मिली है तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम अभी एक दो से सीरीज में पीछे चल रही है, लेकिन इस बीच हरभजन सिंह ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग पर कुछ ऐसा कह दिया है। जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
हरभजन सिंह ने Gautam Gambhir को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल हरभजन सिंह नाम एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि
“भारत की व्हाइट बाल और रेड बॉल टीम को अलग-अलग कोच देने पर विचार किया जाना गलत नहीं होगा, क्योंकि इन फॉर्मेट में टीम भी अलग-अलग है।”
हरभजन ने कहा कि
“मुझे लगता है कि अलग-अलग कोच नियुक्त किया जा सकते हैं। इसमें कुछ गलत नहीं है आपके पास अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीम है। हम ऐसा कर पाते तो यह फैसला सही होगा।”
लाल और सफेद गेम की कोचिंग को अलग करना एक अच्छा विकल्प
हरभजन सिंह यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,
“कोच को भी किसी सीरीज की तैयारी के लिए समय चाहिए होता है।”
उन्होंने कहा कि
“कोच को चाहे वह लाल गेंद का फॉर्मेट हो या सफेद गेंद का किसी सीरीज की योजना बनाने के लिए पूर्ण रूप से तैयारी और पर्याप्त समय चाहिए होता है। ताकि चीज अच्छे से हो सके।”
हालांकि इसके अलावा हरभजन ने कहा कि
“कोच पर जरूर से ज्यादा काम का बोझ नहीं डाला जा सकता, क्योंकि उसके पास भी परिवार और अन्य जिम्मेदारियां होती हैं। परिवार के साथ लगातार करना आसान नहीं होता है। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो लाल गेंद और सफेद गेंद की कोचिंग को अलग-अलग करना एक अच्छा विकल्प होगा।”
गौतम गंभीर के कोचिंग आंकड़े
हालांकि गंभीर की अगर अब तक के कोचिंग रिकॉर्ड पर नजर डालेंगे, तो उनके अंदर में भारत ने अब तक दो में से एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया है।
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने अब तक सभी T20 सीरीज मुकाबले जीते हैं, लेकिन गंभीर के कोच बनने के बाद भारत में सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है।