UP New Greenfield Bypass : उत्तर प्रदेश को हर राज्य और जिले के साथ जोड़ने के लिए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। बजट में सरकार ने इस बार प्रदेश में एक दर्जन नए एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया था। जिनपर अब जल्द ही काम शुरू होने वाला है। वहीं, कुछ पर तो शुरू हो गया है। ताजा अपडेट के अनुसार, यूपी में ग्रीनफील्ड बाईपास बनने जा रहा है। इस बाईपास को बनाने के लिए सरकार कई हजार करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। चलिए जानते हैं इसके तैयार होने पर कितने जिलों को फायदा होगा।
उत्तर प्रदेश भारत में घनी आबादी वाला राज्य है। ऐसे में प्रदेशवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत देने के लिए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच यूपी (UP News) वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी में नया ग्रीनफील्ड बाईपास बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि इस ग्रीनफील्ड बाईपास (Greenfield Bypass) को बनाने के लिए सरकार 1272 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। इस बाईपास के बन जाने के बाद घंटों का सफर मिनटों में तय हो पाएगा। इस परियोजना पर जल्द से जल्द काम शुरू करने को लेकर नितिन गडकरी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद से बाईपास निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है।
मिनटों में तय होगा घंटों का सफर –
बता दें कि नया ग्रीनफील्ड बाईपास (New Greenfield Bypass) रायबरेली से शुरू होकर जौनपुर तक जाएगा। इस बाईपास को बनाने में 1272 करोड़ की लागत आएगी। इस ग्रीनफील्ड बाइस पास को 2 लेन बनाया जाएगा। इस बाईपास के बन जाने से रायबरेली, लालगंज अझारा, मोहनगंज और रानीगंज के इलाकों में लखनऊ वाराणसी बाईपास कॉरिडोर (Bypass Corridor) से जोड़ा जाएगा। इस नए ग्रीनफील्ड बाईपास के बनने के बाद 1 घंटे 15 मिनट का सिर्फ और सिर्फ 40 मिनट में तय किया जा सकेगा।
बाईपास (Up bypass update) के बनने से समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी। इसके साथ ही बाईपास के तैयार होने के बाद अवध को पूर्वांचल से कनेक्ट करना भी आसान हो जाएगा। रायबरेली से जौनपुर (Raebareli to Jaunpur Expressway) के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होने से अवध समेत आसपास के शहरों की सड़क कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। वहीं, इन शहरों का विकास कार्य भी तेज होगा।
प्रतापगढ़ के विकास में होगा सुधार –
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि यूपी में बनाए जा रहे 2 लेन ग्रीनफील्ड बाईपास निर्माण के लिए 1272.22 करोड़ रुपये स्वीकृति किए गए हैं। इस बाईपास के बनने से प्रदेश के कई जिलों और कई शहरों की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियां तेज हो जाएंगी। इससे इन शहरों का विकास कार्य भी तेजी से होगा।
लालगंज अझारा, मोहनगंज और रानीगंज में बाईपास (Up Bypass News) के निर्माण से लखनऊ – वाराणसी में भारी वाहन के आगमन के लिए एक नया रास्ता खुल जाएगा। इसके साथ ही रायबरेली से जौनपुर के बीच लगने वाले 75 मिनट का समय कम होकर सिर्फ 40 मिनट रह जाएगा। नए बाईपास (up new bypass) के तैयार होने से लालगंज अझारा, मोहनगंज और रानीगंज में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और यातायात सुरक्षित भी होगा। इन परियोजनाओं से प्रतापगढ़ क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा। साथ ही कृषि उपज, गन्ना आदि का परिवहन आसान होगा।