IMD Rain Alert : मौसम विभाग की ओर से अगले 7 दिन तक का नया पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। आने वाले सात दिनों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, गोवा आदि राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में देश के कई हिस्सों में 210 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
इस बार देश में मानसून सामान्य से अधिक बरस चुका है। देश में सामान्य से 8% ज्यादा बारिश हो चुकी है। जहां 19 जुलाई तक 332.5 एमएम बारिश दर्ज की जाती है।
उधर 19 जुलाई तक 358.7 एमएम बारिश दर्ज (IMD rain Alert) की जा चुकी है। प्रदेश के चार राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में तो अत्यधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
देश में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जगह पर भारी से भी बहुत भारी बारिश (rain alert) दर्ज की गई है। असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 210 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जबकि बिहार और राजस्थान में 70 से 200 एमएम के बीच में बारिश दर्ज की गई है।
यह भारी से बहुत भारी बारिश (heavy rain alert) की श्रेणी में आता है। इसी प्रकार तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 70 से 110 एमएम के बीच बारिश दर्ज की गई है।
उत्तराखंड व हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड और हिमाचल के लिए भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert in HP UK) जारी किया गया है। दोनों ही पहाड़ी राज्य हैं।
जहां बारिश से जान-माल का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। 20 से 22 जुलाई तक उत्तराखंड में तो 21 से 23 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है।
इन राज्यों में भी 7 दिन तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट (UP me barish ka alert) जारी किया गया है। पंजाब, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में 21 से 24 जुलाई तक बारिश का दौर देखने को मिल सकता है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 और 21 तारीख को ज्यादा बारिश की संभावना है।
वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 जुलाई को तेज बारिश की संभावना (heavy rain prediction) जताई जा रही है। पश्चिमी राजस्थान में 20 जुलाई को और पूर्वी राजस्थान में 22 और 26 जुलाई को तेज बारिश का अलर्ट है।
हरियाणा में 21 और 22 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है। आने वाले 7 दिनों में अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की जा सकती है।
पश्चिम भारत में मौसम का अलर्ट
पश्चिम भारत में भी मौसम को लेकर अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया गया है। गोवा, महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ में 20-21 और 26 जुलाई को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले 5 दिनों में पश्चिम में भारत के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
इन राज्यों में 26 तारीख तक बारिश का अलर्ट
देश के अलग-अलग राज्यों में 26 तारीख तक भारी बारिश का अलर्ट (IMD Heavy Rain Alert) जारी किया गया है। इसमें केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश आदि शामिल हैं।
20 से 26 तारीख तक कर्नाटक और केरल में बहुत भारी बारिश (Heavy Rain Alert) होने की संभावना है, जबकि तमिलनाडु में 20 से 22 जुलाई तक बारिश की संभावना है। तेलंगाना में 20 से 24 तारीख तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आंध्र प्रदेश में 20 से 24 जुलाई तक तेज बारिश हो सकती है।
इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, बिहार में भी 26 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अरुणाचल प्रदेश में 20 से 22 जुलाई तक और 25 व 26 तारीख को तेज बारिश आ सकती है। वहीं, नागालैंड और त्रिपुरा में 21 और 24 जुलाई को अलर्ट जारी किया गया।