UP Weather : उत्तर प्रदेश में कुछ समय के लिए सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर से जोर पकड़ेगा। मौसम विभाग की ओर से तगड़ी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत तेज बारिश होने का अलर्ट (rain alert) जारी किया गया है। तेज बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश में बारिश में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हो रही है। आने वाले 24 से 40 घंटे में अलग-अलग जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का व्यापक अलर्ट जारी कर दिया गया है। 40 जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
सामान्य से ज्यादा हुई बारिश
उत्तर प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश (rain alert) दर्ज की जा चुकी है। पूरे प्रदेश में सामान्य से 1 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। प्रदेश में कुल 268.9 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि आमतौर पर 21 जुलाई तक 266.2 एमएम बारिश होती है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP me barish) में सामान्य से 16% बारिश कम दर्ज की गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 246.7 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जबकि आमतौर पर 294.3 एमएम बारिश 21 जुलाई तक होती है।
इसी प्रकार वेस्ट उत्तर प्रदेश के लिए 33% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 जुलाई तक 226.8 एमएम बारिश होती है और इस बार 300.6 एमएम बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग ने किया नया अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग की ओर से नया अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अलग-अलग इलाको में 21 और 22 जुलाई को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले शामिल हैं। वैसे तो राज्य के 45 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून ने पकड़ा जोर
उत्तर प्रदेश में मानसून ने फिर से जोर पकड़ लिया है। अगले 24 घंटे मौसम विभाग की ओर से तगड़ी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 21 जुलाई की सुबह से 22 जुलाई की सुबह तक तगड़ी बारिश होगी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश (west up rain alert) के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद में आसपास के जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के सभी हिस्सों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। पूर्वी मध्य और पश्चिमी यूपी में अधिकतर इलाकों में बिजली गिरने की आशंका है। लोगों को सतर्क रहने के भी सलाह दी गई है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में हो सकती है ज्यादा बारिश
मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश होगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है।
अलग-अलग जिलों के लिए बिजली गिरने का अलर्ट है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में भारी बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी किया गया है। लगातार बारिश से जल भराव की भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
बिजली गिरने का भी व्यापक अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से बिजली गिरने का भी व्यापक अलर्ट (weather alert up) जारी किया गया है। इसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों को शामिल किया गया है जोकि इस प्रकार हैं- बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, संत कबीर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।