Mausam Update : देशभर के राज्यों में एक बार फिर से मानसून ने पलटी मारी है। पिछले कुछ दिनों में एक बार मानूसन सुस्त पड़ गया था। लेकिन अब सावन की शुरूआत के साथ ही मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान (IMD Weather) के मुताबिक, देश के इन राज्यों में आने वाले दिनो में तेज मेघगर्जन और बिजली कड़कने के साथ आफत की बारिश होने की पूरी पूरी संभावना बन रही है। चलिए जानते हैं किस किस दिन होगी बारिश –
सावन की शुरूआत से ही देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही शुरू है और बीच बीच में रूक रूककर बारिश हो रही है। वहीं, तेज धूप भी बीच बीच में परेशान कर रही है। इससे राजधानी में उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। आज रविवार को भी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में बादल छाए रहे। आज पूरा दिन कभी धूप और छाय वाला मौसम रहा। मौसम विभाग ने सोमवार यानी 21 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश वाला मौसम रहने वाला है। वहीं, यूपी, पंजाब (UP Ka Mausam), राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो यहां भी सप्ताह के पहले दिन सोमवार से बारिश होने के आसार हैं और हफ्ते के आखिरी दिन हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।
यहां होगी आफत की बारिश –
उत्तराखंड में भी काफी दिनों से मानसून (Monsoon Update) मेहरबान है। हाल ही में मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के कई इलाकों में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होने की पूरी संभावना बन रही है। ऐसे में खराब मौसम को लेकर मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने रेड अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में आज मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के साथ-साथ कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने के आसार बन रहे हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल के इन जिलों में होगी अति भारी बारिश –
इस बार हिमाचल प्रदेश में मानसूनी (Himachal Pradesh Weather) की सबसे अधिक बारिश हिमाचल प्रदेश में हुई है। पिछले काफी दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। इससे हिमाचल मे लैंडस्लाइड होने का खतरा बन रहा है। इसके अलावा नीचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Ka Mausam) के 9 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में 21 और 22 जुलाई को अति भारी बरसात होने के आसार जताए हैं। इसके लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। एसईओसी के मुताबिक, राज्य में कुल 141 सड़कें अभी भी बंद हैं, जबकि 18 जुलाई शाम तक 58 जलापूर्ति योजनाएं और 28 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं।
21 और 22 जुलाई को राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग (IMD weather Update) ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि पिछले 24 घंटों में राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। वहीं, एक दो जगहों पर बहुत तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि रविवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रविवार सुबह तक जोरदार बारिश हुई है।
विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजस्थान के माउंट आबू तहसील में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है, जो 145 Mm थी। IMD के ताजा अपडेट (kal ka Mausam) के अनुसार, 21 से 22 जुलाई को उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है।
केरल के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी –
इस बार केरल में मानसून (kerala monsoon) से सबसे पहले और समय से पहले दस्तक दी है। मानसून की शुरूआत तेज बरसात के साथ हुई है। बीते काफी दिनों से केरल में जोरदार बारिश हो रही है। खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने केरल के 5 उत्तरी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बहुत तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
तमिलनाडु में मौसम का तांडव –
दक्षिण भारत के मौसम की बात करें तो बड़ा बदलाव आया है। तमिलनाडु (Tamil Nadu Weather) के पश्चिमी घाट क्षेत्रों में मूसलाधार बरसात हो रही है। चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 जुलाई यानी आज नीलगिरि और कोयंबटूर जिलों में बहुत तेज बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
IMD ने बताया कि तमिलनाडु के कुछ इलाकों और पड़ोसी राज्यों में 24.4 सेमी तक बरसात हुई है। मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान कई जगहों पर हल्की तो वहीं कुछ जगहों पर अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है।